गोदरा वाक्य
उच्चारण: [ gaoderaa ]
उदाहरण वाक्य
- गुजरात के गोदरा रेल अग्नि काण्ड में दर्जनों तीर्थ यात्रियों की मृत्यु के दोषी ग्यारह मुसलमानों को भी हाल ही में मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई है परन्तु विडम्बना की इस देश की न्यायिक व्यवस्था अपने निर्णय को लागू करवाने में लाचार है।
- यह अभियान श्री श्री रवि शंकर, स्वामी रामदेव, स्वामी अग्निवेश, दिल्ली के आचार्य बिशप, श्री विंसेंट एम कोंसेसाओ किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हज़ारे, देविंदर शर्मा, सुनिता गोदरा, मल्लिका साराभाई ने शुरू किया है।
- जी तोड़ कोशिशों के बाबजूद देश का साप्रदायिकता की गिरफ्त में जकड़ते जाना, देश में विद्वेष, हिंसा, अन्याय का बोलबाला होना, और एक शायर जिसकी दिली ख्वाईश थी एक समाजवादी देश में अंतिम सांस लेने की, उसका गोदरा कांड और गुजरात को रिसते देखते हुए दम तोड़ना. इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है.
- मेरा मन करता है दीप माला की पंक्तियों से प्रकाश को मुठ्ठी में भर फिर उसे स्नेह सलिल सुरभित कर करोडों ज्येति पुँज बना कर उन निरीह निर्बल जन में बाँट दूँ जिन के स्वजन गोदरा एँव अक्षरधाम कांड में काल के असमय गाल में चले गए उन के मन के गहरे अँधकार में बन प्रकाश पुंज जीवन के अँधेरों को कुछ कम कर दूँ तो दीपावली त्यौहार की कुछ खुशी बाँट लूँ
- कॉंग्रेस के पास इसका कोई जबाब नही ऐक ही था गोदरा का उसके बारे मे भी कॉंग्रेस झूठी साबित हुई कल गिल साहब ने कहा था की मोदी की कोई गलती नही है अब कॉंग्रेस क्या कहेगी कोई ओर एलज़ाम ढूंडकर लाना होगा इनके नेता पुलिस से भी ज्यादा काम करते है सबूत ढुडने का ओर किसी को पकड कर ले आओ ओर कहो की मोदी ने इसको मारा, मगर इन कॉंग्रेसियों का कुछ भी नही होने वाला अब ऐक ही इलाज़ है जेल जो 2014 के बाद इनको होने वाली है |