चेतन तत्त्व वाक्य
उच्चारण: [ cheten tettev ]
उदाहरण वाक्य
- देखने वाले उनके जिस हाड़-माँस के शरीर को देख पाते हैं, वह इस स्तर के कार्य कर नहीं सकता तथा शरीर के माध्यम से जो चेतन तत्त्व इतना सब कर रहा है, उसे देखना-अनुभव कर पाना हर एक के बस की बात भी नहीं है।
- इस जगत कि यह प्रक्रिया उस परमेश्वर के सानिध्य से ही सम्भव है क्युकी जगत तो जड़ होने के कारण स्वयम चेष्टा नहीं कर सकता वो तो परमपिता परमेश्वर सबके आधार वैश्वानर अनादी अनंत प्रभु से प्रेरणा लेकर ही सक्रिय रहता है इस बात को प्रत्यक्ष इस विचित्र जगत में हर जगह देखा जा सकता है कि कोई भी जड़ स्वतः कार्य नही करता चेतन तत्त्व के बिना.
- महर्षि पिप्पलद कहते हैं जीव की उत्पति एवं प्रजा कि वृद्धि की इच्छा रखने वाले प्रजापति ब्रह्मा जी ने एक रयि और एक प्राण नाम के युगल की रचना की तथा उनके द्वारा प्रजा उत्पन्न कराई गई प्राण का कार्य गति प्रदान करना था वह गति उत्पन्न करने वाला चेतन तत्त्व बना तथा रयि ने उसे धारण किया और धारण करके विविध रूप देकर प्रकृति का निर्माण किया संसार के समस्त पदार्थ रयि से ही हु ए.