झालदा वाक्य
उच्चारण: [ jhaaledaa ]
उदाहरण वाक्य
- मैंने फिर से कहा, आप जिन जगहों के नाम ले रहीं है, मैंने तो कभी ये नाम सुने तक नहीं, मुझे लगा शायद आप सियालदह की बात कह रही हैं, पर ये झालदा वगैरह हैं कहाँ? उसने कहा वहीं हमारे बंगाल में।
- अंधेरे सूनसान में गूंथे शोर के सांपों सा उसके अवचेतन में कुछ दौड़ता रहता, कनपटियों पर रह-रहकर एक अस्थिर कर्कशता बजती रहती-खट्-खट्-खटाक! खट्-खट्-खटाक! झालदा में सब इससे दु:खी थे कि इकतीस के पहाड़ से छूटकर बत्तीस पर गिरी लड़की से अब कौन शादी करेगा, फिर इससे होने लगे कि शहर में इतने बंगाली हैं लेकिन इसे ट्यूशन पढ़ाने को एक आदिवासी का घर ही मिला?
- सात जून को झालदा में बस डकैती में एक लाख रुपए की लूट, 10 जून को पुरुलिया दर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुलिया गन हाउस से पांच डबल बैरल गन, दो रिवाल्वर तथा कुल 20 एयरगन की लूट, 11 जून को पुरुलिया नगर में एसपी कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से कुल 84 लाख 13 हजार 815 रुपए की लूट जैसी घटना के साथ साथ चोरी, छिनतई, डकैती जैसी घटनाएं हुई।
- गौरतलब है कि 2003 में झालदा से शुरू हुए माओवादियों के इस हिंसात्मक अभियान में 11 अक्टूबर 2004 को लैंड माइंस के जरिये बंदोवान थाना प्रभारी नील माधव दास की हत्या, 22 सिंतबर 2004 को कुईलापाल में बस से उतार कर पुलिस वालों के असलहे छीनना, 9 जुलाई 2005 को बंदोवान में सीपीएम नेता महेंद्र महतो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या एवं 2004 में ही 31 दिसंबर को इसी क्षेत्र के सीपीएम के कद्दावर नेता रविकर की पत्नी सहित हत्या कर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी थी।
- मुरी. मां विपत्त तारिणी की पूजा मुरी बड़ा मुरी, रेलवे हिंडाल्को, तुलिन, झालदा आदि क्षत्रों में की गई। पुरोहित पवन ने बताया है कि महिलाएं मां विपत्त तारिणी की पूजा करती हैं। और अपने परिवार को हर आफत विपत्ति से दूर रखने के लिए कठिन व्रत रख कर मां के आगे माथा टेकती हैं। सिल्ली. सिल्ली एवं टुटकी नवाडीह, बंता हजाम, पतराहातू, लोटा, किता, रामपुर आदि गांवों में शनिवार को मां विपत्त तारिणी की पूजा की गई। पूजा के बाद घर के सभी सदस्यों को कलाई में धागा बांधकर विपत्ति से रक्षा करने की मां से दुआ मांगी गई।