टपक सिंचाई वाक्य
उच्चारण: [ tepk sinechaae ]
उदाहरण वाक्य
- चुनिंदा गांवों में क्षेत्रीय रेशम संवर्धन अनुसंधान स्टेशन की मदद से शहतूत की खेती एवं टपक सिंचाई, कोया उत्पादन, पालन गृह का निर्माण तथा चाकीपालन के पहलुओं पर लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
- फसलों में सिंचाई जल की उपयोग क्षमता बढ़ाने के लिए एक नाली छोड़कर एकांतर (अल्टरनेट) सिंचाई करना, स्प्रिंकलर (फुहार) सिंचाई, टपक सिंचाई आदि विधियों व साधनों का प्रयोग फसल की कतारों के बीच अवरोध परत (मलच) का उपयोग आदि तरीके काम में लाए जाने चाहिए।
- उन्होंने बताया कि 79. 74 करोड़ रूपये के निवेश से जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड द्वारा आधुनिक सिंचाई सुविधा प्रणाली, टपक सिंचाई प्रणाली, फव्वारा सिंचाई प्रणाली इत्यादि के लिये मशीनें एवं उपकरणों की स्थापना शामिल है और इससे 721 व्यक्तियों को रोज़गार भी प्राप्त होगा।
- यहां हम बताते चलें कि टपक सिंचाई के तहत पाईप पानी के स्नेत से पाईप वगैरह के जरिये खेतों में सीधे फसलों की जड तक पानी पहुंचाया जाता है, जहां बूंद-बूंद पानी सीधे जड में गिरता है और उसी से सिंचाई होती है.
- टपक सिंचाई ने किया मालामाल दमोह-खेती को फायदे का धंधा बनाने का गुर यदि किसी को सीखना है तो वे दमोह जिले की दमोह जनपद के ग्राम बरमासा जाकर कृषक चांद और राजवीर के खेतों में जाकर देखें कि कैसे ड्रिप एरीगेशन से २५ एकड़ में टमाटर की फसल लहरा रही है।
- उन्होंने बताया कि किसान इस योजना के तहत अपनी क्षमता के अनुसार 6 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग मीटर तक के पॉलीहाउस स्थापित कर सकते हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार द्घारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है जबकि पॉलीहाउस के भीतर फव्वारा अथवा टपक सिंचाई लगाने के लिए भी 80 प्रतिशत ही अनुदान दिया जा रहा है।
- जल का किफायती इस्तेमाल-जल संरक्षण व भूजल पुनर्भरण की विभिन्न विधियों के उपयोग से प्रत्येक किसान के खेत के लिए दो सिंचाई उपलब्ध हो सकती हैं सोयाबीन, कपास व अन्य खरीफ फसलों को क्रांतिक अवस्था में सीमित जल नाली, स्प्रिंकलर या टपक सिंचाई पद्धति से दी जाए जिसमें कम समय लगता है तो डेढ़ गुना उत्पादन प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है।