टिहरी जिला वाक्य
उच्चारण: [ tiheri jilaa ]
उदाहरण वाक्य
- टिहरी जिला प्रशासन जो इस मामले में चूक कबूल चुका है, क्या राजपरिवार या अन्य लोगो के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही कर पायेगा, नही तो उस कार्यवाही का क्या मतलव जो बंग्लादेसियो ओर नेपालियों के ख़िलाफ़ की जाती है.
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3ख्1, ख्ग्, एधारा 3ख्1, ख्ग्प्, तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 452, धारा 504, धारा 506 एवं धारा 354 मुकदमा अपराध सं0 137/2008 थाना कोतवाली नई टिहरी जिला टिहरी गढवाल।
- टिहरी जिला मुख्यालय तो नहीं था तथापि यहाँ पर चार महाविद्यालय, दो इंटर कालेज, कई जूनियर स्कूल, जिला न्यायालय, सेवायोजन कार्यालय, पी डब्लू डी सर्किल कार्यालय, फोरेस्ट डिविजन ऑफिस आदि अनेक सरकारी कार्यालय खुल चुके थे.
- वादी ने अपने कथनो के समर्थन मे ग्राम मठियाणगॉव पटटी मनियार परगना उदयपुर तहसील टिहरी जिला टिहरी गढवाल के नकल साफ खतौनी (मुन्तखिब) की सत्य प्रतिलिपि कागज संख्या 23ग प्रस्तुत किया है जिसमे खसरा संख्या-217 पर भरत सिह के नाम दुकान दर्ज है।
- इसी बीच आशाराम बापू ने टिहरी जिला न्यायालय में अपने पक्ष में की गई पूर्व की वसीयत के आधार पर अपने को लक्ष्मण दास का वास्तविक उत्तराधिकारी होने का वाद दायर किया, जिसमें जिला न्यायालय टिहरी ने आशाराम बापू के पक्ष में फैसला दिया।
- टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर रतनसिंह गुनसोला ने दिल्ली सहित देश विदेश में रहने वाले लाखों उत्तराखण्डियों से खुला आवााहन किया कि अपने विकास के साथ साथ उत्तराखण्ड के विकास के लिए समर्पित हों कर अपनी जन्मभूमि की सेवा करने के अपने दायित्व का निर्वाह करें।
- इस पर उन्होने पटवारी क्षेत्र पिलखी को भी सूचना भेजी और पटवारी चमियाला को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया इसके पष्चात पटवारी क्षेत्र पिलखी के द्वारा षव के पंचायत नामे की कार्यवाही की गई और षव को पोस्ट मार्टम हेतु नई टिहरी जिला अस्पताल बौराडी भेजा।
- उत्तराखंड चिपको आंदोलन के जन्मस्थान के नाम से भी जाना जाता है * अल्मोड़ा जिला * उत्तरकाशी जिला * उधमसिंहनगर जिला * चमोली जिला * चम्पावत जिला * टिहरी जिला * देहरादून जिला * नैनीताल जिला * पिथौरागढ जिला * पौरी जिला * बागेश्वर जिला * रूद्रप्रयाग जिला * हरिद्वार जिला
- गौर करने वाली बात यह है कि कैलाश आश्रम की ओर से टिहरी जिला प्रशासन से की गई शिकायत पर इस भूमि के सीमांकन और नाप के लिए उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर ने २ ३ जून २ ० १ ० को सर्वे नायब तहसीलदार और पटवारी को जांच के आदेश दिये।
- टिहरी बाँध विस्थापितों के अधिकारों के लिये सक्रिय ‘माटू जन संगठन ' और नागेन्द्र जगूड़ी, जगदीश रावत तथा रणवीर सिंह राणा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टिहरी जिला पंचायत के अध्यक्ष रतन सिंह गुनसोला को एक पत्र लिख कर टिहरी व कोटेश्वर बाँध की झील में पर्यटन के लिये लाइसेंस स्थानीय निवासियों को देने की माँग की है।