टिहरी बांध परियोजना वाक्य
उच्चारण: [ tiheri baanedh periyojenaa ]
उदाहरण वाक्य
- जब टिहरी बांध परियोजना से ऐतिहासिक पर्वतीय शहर टिहरी के डूबने की नौबत आई, तो सरकार ने इस शहर के लोगों के पुनर्वास के लिए कुछ गांवों को हटाकर नई टिहरी नाम से नए शहर को आबाद करने का फैसला किया।
- टिहरी बांध परियोजना के कारण विस्थापित हुए लोगों को नई टिहरी के रूप में रह ने को नई जगह मिली जरूर है, पर अब भी यहां कई बरस बीतने के बाद न तो पहले जैसा सामुदायिक जीवन है और न ही पहले जैसी रौनक।
- उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद 1000 मेगावाट क्षमता की टिहरी बांध परियोजना प्रथम चरण, 400 मेगावाट की विष्णुप्रयाग तथा 180 मेगावाट की धौलीगंगा परियोजना पूरी हुई है और इनमें से अब तक ऐतिहासिक टिहरी नगर के अलावा टिहरी जिले के 24 गांव पूर्ण रूप से तथा 127 गांव आंशिक तौर से विशाल कृत्रिम जलाशय में समा चुके हैं.
- राज्य सरकार ने बयालीस वर्ग किलोमीटर विशालकाय टिहरी बांध परियोजना की बहुआयामी झील के चारों ओर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन महायोजना का प्रारूप तैयार किया है, महायोजना में विभिन्न प्रकार के वाटर स्पो र्ट्स, नौकायन के साथ-साथ झील के चारों ओर पर्यटक स्थल बनाने के लिए स्थलों का चयन किया है, ताकि अधिक पर्यटक आकर झील का लुत्फ उठा सके।