डीडी भारती वाक्य
उच्चारण: [ didi bhaareti ]
उदाहरण वाक्य
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे दत्त हिन्दी के चर्चित कवि होने के अलावा जाने-माने वृत फिल्म निर्माता भी थे तथा वर्तमान में वह डीडी भारती के सलाहकार थे.
- रात साढ़े नौ बजे. मैंने टीवी खोला तो था डीडी भारती का कार्यक्रम ‘ सृजन ' देखने के लिए, पर पहले सामने कोई न्यूज चैनल आ गया.
- 1973 में प्रोड्यूसर की हैसियत से उन्होंने दूरदर्शन में अपने सफर की शुरुआत की थी, बाद में वे चीफ प्रोड्यूसर भी हुए, डीडी भारती की जिम्मेवारी भी संभाली।
- जिस वक्त हम अफ्रीकी महिलाओं की आजादी के बारे में बातें कर रहे थे, हमारे देश में डीडी भारती चैनल पर दलित बालिकाओं के साथ बलात्कार से संबंधित खास खबर आ रही थी।
- राष्ट्रीय उपग्रह चैनलों (स्थलीय सहायता के बिना) अर्थात् डीडी-स्पोर्ट्स, डीडी भारती, डीडी-इंडिया के लिए प्रस्तावों के मामले में देय प्रक्रिया शुल्क केवल 5,000/-रुपए होगा ।
- समझौते के तहत इन सभी चैनलों के नाम के आगे एटीएन लग जायेगा, जैसे एटीएन डीडी इंडिया, एटीएन डीडी न्यूज़, एटीएन डीडी भारती, एटीएन डीडी उर्दू और एटीएन डीडी स्पोर्ट्स हो जायेंगे
- डीडी-1 को छोड़कर अन्य चैनलों पर (डीडी उर्दू और डीडी भारती के अलावा जिनके लिए इससे पहले कोई दरें निर्धारित नहीं की गई थीं) फिल्मों के प्रसारण के लिए रॉयल्टी भुगतान दरें विद्यमान प्रावधानों के अनुसार होंगी ।
- विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों (अर्थात् डीडी-1, डीडी भारती और डीडी उर्दू), क्षेत्रीय चैनलों और अंतर्राष्ट्रीय चैनल (डीडी इंडिया) पर प्रसारित की जाने वाली सभी हिंदी फीचर फिल्मों के संबंध में कार्रवाई केंद्रीय रूप से दिल्ली में की जाए गी ।
- एक वेबसाइट विकसित की गई है जिसमें दूरदर्शन के अंतर्राष्ट्रीय चैनल (डीडी इंडिया) की लाइव स्ट्रीमिंग साइट और सभी प्रमुख चैनलों अर्थात् डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी स्पोर्ट्स, डीडी भारती और डीडी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी दी गई है ।
- डीडी भारती चैनल पर इसका प्रसारण १७ अप्रेल शाम आठ बजे होगा | आप अगर इस फिल्म को देखने से पहले इस फिल्म के बारे में जानना चाहते है तो आप इस फिल्म की वेबसाइट पर जा कर देख सकते है |