×

दूसरा दर्जा वाक्य

उच्चारण: [ duseraa derjaa ]
"दूसरा दर्जा" अंग्रेज़ी में  

उदाहरण वाक्य

  1. रेलगाड़ियों में चार दर्जे होते थे-पहला दर्जा, ड्यौढ़ा दर्जा, दूसरा दर्जा और तीसरा दर्जा जिनमें से पहले दो में सिर्फ अंग्रेज और भारतीय रईस ही सफर करते थे।
  2. समाज में जिस तरह से खान-पान, स्वास्थ्य और बर्ताव के मामले में बेटी को दूसरा दर्जा दिया जाता है, उससे यह जाहिर है कि इस पर काबू पाना आसान नहीं है।
  3. थाणा के मनोहरसिंह कृष्णावत ने बताया कि बैठक में वक्ताथओं ने रोष जताते हुए कहा कि मरीजों के साथ मारपीट एक चिकित्सजकों को कतई शोभा नहीं देता जबकि उन्हें भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है।
  4. उन्होंने पंजाबी भाषा को हरियाणा में दूसरी भाषा का दर्जा देने के लिए मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हुड्डा ने पंजाबी भाषा को दूसरा दर्जा देकर हरियाणा में एक इतिहास रच दिया है।
  5. लेकिन इस अभाव का एक प्रत्यक्ष परिणाम यह निकला कि बीकानेर के शासकों नेटॉड द्वारा बीकानेर इतिहास को दूसरा दर्जा दिये जाने के विरोध में सिढायचदयालदास द्वारा बीकानेर के राठौड़ों का इतिहास उनके गौरव को पुनः स्थापितकरने के लिए लिखाया.
  6. हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ये फैसला किया है कि पंजाबी भाष को प्रदेश में दूसरा दर्जा दिए जाने पर रविवार ख्त्त् मार्च को पिपली (कुरूक्षेत्र) में मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अभिनंदन करके उनका आभार प्रकट करेंगे ।
  7. आ ज जिस तरह अंतरराष्ट्रीय जगत ने और हमारी गुलाम मानसिकता ने हमारी मातृभाषा हिन्दी को हमारे ही देश में दूसरा दर्जा कर दिया है, उसी तरह महिला और पुरुष के लेखन को परस्पर अलग करके दूसरा दर्जा तीसरा दर्जा नहीं कर सकते।
  8. आ ज जिस तरह अंतरराष्ट्रीय जगत ने और हमारी गुलाम मानसिकता ने हमारी मातृभाषा हिन्दी को हमारे ही देश में दूसरा दर्जा कर दिया है, उसी तरह महिला और पुरुष के लेखन को परस्पर अलग करके दूसरा दर्जा तीसरा दर्जा नहीं कर सकते।
  9. दूसरा दर्जा उनका है, जो मनोनीत या वे लोग जो ज्ञान या कला में श्रेष्ठ हैं, किन्तु उनका वंश-गत चरित्र की परीक्षा नहीं हुयी है और न ही वे प्रतिस्प्रधा या बहुमत से ही सिद्ध हैं, वे पुरोहित या सलाहकार के रूप में उपयुक्त होते हैं.
  10. उनकी क्रन्दन-ध्वनि से वह स्त्री दीन-भाव से उनकी ओर देखती हुई, बिना समझे हुए, सेकंड क्लास की गाड़ी में चढने लगी ; पर उसमें बैठे हुए बाबू साहब-‘ यह दूसरा दर्जा है, इसमें मत चढ़ो ' कहते हुए उतर पड़े, और अपना हण्टर घुमाते हुए स्टेशन से बाहर होने का उद्योग करने लगे।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. दूसरा अर्धांश
  2. दूसरा आदमी
  3. दूसरा आदेश मिलने तक
  4. दूसरा उतार
  5. दूसरा घर
  6. दूसरा नंबर
  7. दूसरा नाम
  8. दूसरा पलस्तर
  9. दूसरा पहलू
  10. दूसरा पान
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.