प्रजा परिषद् वाक्य
उच्चारण: [ perjaa perised ]
उदाहरण वाक्य
- भारत विभाजन की वस्तुस्थिति से पूर्णतया अनभिज्ञ इन तीनों वार्ताकारों ने महाराजा हरिसिंह द्वारा 26 अक्तूबर, 1947 को सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर का भारत में किया गया विलय, शेख अब्दुल्ला के देशद्रोह को विफल करने वाला प्रजा परिषद् का आंदोलन, 1972 में हुआ भारत-पाक शिमला समझौता, 1975 में हुआ इन्दिरा-शेख समझौता और 1994 में पारित भारतीय संसद का प्रस्ताव इत्यादि सब कुछ ठुकराकर जो रपट पेश की है वह राष्ट्रद्रोह का जीता-जागता दस्तावेज है।
- करीब ९६० पृष्ठों की उर्दू भाषा में लिखित ‘आतिशएचिनार ' नामक आत्मकथा में शेख अब्दुल्ला ने अगस्त, १९५३ में जम्मूकश्मीर राज्य के प्रधानमंत्री पद से अपनी बर्खास्तगी तथा गिरफ्तारी के हालात पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि (शेख की घोर साम्प्रदायिक तानाशाही दमन के विरोध स्वरूप) धारा ३७० को हटाकर जम्मूकश्मीर का भारत में पूर्ण विलय की मांग को लेकर प्रजा परिषद् का आंदोलन छिडने के पश्चात् पं नेहरू भी कश्मीर तथा स्वयं शेख अब्दुल्ला से किए गए वायदों से मुकरने लगे थे।