प्रसूति अवकाश वाक्य
उच्चारण: [ persuti avekaash ]
"प्रसूति अवकाश" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- हरियाणा के स्कूलों में कार्यरत अगर कोई महिला टीचर प्रसूति अवकाश या चाइल्ड केयर लीव पर जाएगी तो उसके बदले दूसरा टीचर रखा जाएगा।
- जिन कामकाजी महिलाओं की तीन महीने के प्रसूति अवकाश की सुविधा है, वे इस दौरान पूरी तरह से अपने बच्चे को अपा दूध पिला सकती है।
- इस योजना के तहत महिला श्रमिकों को उनके प्रसूति अवकाश के दौरान पांच हजार रूपये और पुरूष श्रमिकों को दो हजार रूपये पितृत्व सहायता दी जाती है।
- वे प्रसूति अवकाश को 9 माह तक बढ़ाए जाने की सिफारिश के साथ ही पुरुषों को भी 11 दिन का पितृत्व अवकाश दिए जाने की हिमायती हैं।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भवन और उससे जुड़ी अन्य निर्माण गतिविधियों में काम कर रही महिला श्रमिकों को उनके प्रसूति अवकाश के दौरान आर्थिक मदद दी जा रही है।
- आदेश के मुताबिक ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को आकस्मिक व चिकित्सा अवकाश, महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश मिलेगा।
- दो बच्चों वालों को प्रसूति अवकाश 135 दिन के स्थान पर 180 दिन कर दिया गया है तथा बाल्य देखभाल अवकाश की अवधि दो साल कर दी गयी है।
- उन्होंने विद्यार्थी मित्रों के लिये एक शैक्षणिक सत्र में 15 आकस्मिक अवकाश एवं महिला विद्यार्थी मित्रों के लिये 6 माह का प्रसूति अवकाश दिये जाने के प्रावधान की पैरवी की।
- (ख) प्रसूति अवकाश किसी अवकाश लेखे के नामे (डेविट) नहीं किया जायगा और किसी अन्य प्रकार के अवकाश के साथ इसका संयोजन नहीं किया जा सकता है।
- 1. अपने स् तर पर खोजबीन कर लें-मैटरनिटी लीव लेने से पहले अपने स् तर पर खोजबीन कर लें कि आप कितने समय के लिए प्रसूति अवकाश ले सकती हैं।