फतेह सागर वाक्य
उच्चारण: [ feteh saagar ]
उदाहरण वाक्य
- उदयपुर के प्रमुख स्थल हें सिटी पैलेस, पिछोला लेक, लेक पैलेस, सहेलीयों की बावडी़, जगमंदिर पैलेस, फतेह सागर झील, महाराणा प्रताप स्मारक, भारतीय लोक कला मंडल आदि । udaipur
- आज मुझे हमारे एक मित्र शंकर लाल योगी जाटाबास द्वारा सूचना मिली की बगड़ फतेह सागर तालाब के पास नगरपालिका परिसर बगड़ के पास इकट्ठे गन्दे दलदल में दो दिन से एक गाय फंसी हुई है।
- फतेह सागर तालाब के निकट ही जो माता की मूर्ति की स्थापना की गई थी उनका भी वहीं फतेह सागर तालाब बगड़ पर पूरे विधान के साथ माता की आरती व जय-जयकार के साथ विसर्जन किया गया।
- फतेह सागर तालाब के निकट ही जो माता की मूर्ति की स्थापना की गई थी उनका भी वहीं फतेह सागर तालाब बगड़ पर पूरे विधान के साथ माता की आरती व जय-जयकार के साथ विसर्जन किया गया।
- दुसरी तरफ बगड़ के पश्चिम दिशा में फतेह सागर तालाब के पास भी माता का भव्य दरबार सजाया गया हैं और यहां नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मृदुल भजन सध्या का आयोजन किया जायेगा।
- महलों से निकलकर जगन्नाथ राय का गगनचुम्बी मन्दिर, स्वरूप सागर, फतेह सागर, सहेलियों की बाडी यहां के नैसर्गिक सौन्दर्य को दोबाला करने वाले स्थान हैं तो लोक-कला मण्डल में अर्जित संचित लोककला की अकूत सम्पदा मन को मोह लेती है।
- तथा 3 सितम्बर को सांय 4 बजे प्रतिमा के विर्षजन के लिए प्रतिमा को एक सुन्दर झांकी द्वारा सजाकर बगड़ के फतेह सागर तालाब तक ले जाये जायेगा तथा वहा पर पूजा अर्चना करके बाद में मूर्ति का जयकारें के साथ विर्षजन किया जायेगा।
- सबसे पहले बात करते है बगड के आतिश बाजी मोर्केट यानि पटाखा मार्केट की वो पिछले तीन सालों से होली और दिवाली पर बगड़ के फतेह सागर तालाब के पास लगवाया जा रहा हैं ये सुरक्षा इंतजाम को मध्य नजर रखते हुए किया जा रहा है ।
- झांकी के बहुत से पुरूष व महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया, झांकी पुरे रास्ते गणपति बाबा के भजनों पर नाचते गाते व जयकारे लगाते हुए मैने मार्केट बगड़ से होते हुए बी. एल. चोक से होकर झांकी बगड़ के प्रसिद्व तालाब फतेह सागर तक पहुची
- नो दिन तक चली नवरात्रां पूजा के बाद आज 13 अक्टूबर को भव्य झांकी के साथ बगड़ में स्थापित तीनों जगहों की दुर्गा माताओं की मूर्ति का विसर्जन फतेह सागर तालाब में किया गया (लावणी की व्यस्थता के कारण पोस्ट में देरी हुई इसके लिए क्षमा चाहुगा)