फैजाबाद जनपद वाक्य
उच्चारण: [ faijaabaad jenped ]
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने बताया कि फैजाबाद जनपद में सोहावल स्थित पम्प नहर को बचाने के चक्कर में वहां भारी मात्रा में बोल्डर डाला जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप न केवल नदी की धारा परिवर्तित होती है, अपितु दिशा भी बदल जाता है।
- इसके अलावा फैजाबाद जनपद के माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डे गुट) के प्रांतीय संरक्षण मंत्री श्री शेर बहादुर सिंह, मण्डलीय मंत्री श्री उदय नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष श्री चन्द्र कमल वर्मा आदि ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
- विगत दिनों थाना कूरेभार अन्तर्गत ग्राम मझवारा ग्राम सभा में प्रधानी के चुनाव को लेकर प्रधान पद की उम्मीद्वार कमला देवी के पति की हत्या फैजाबाद जनपद में कार्यरत कानूनगो राम कुमार यादव की चुनाव ड्यूटी से वापस घर आते समय कत्या कर दी गई थी।
- अवामी काउंसिल के महासचिव अधिवक्ता असद हयात ने कहा कि फैजाबाद जनपद के शाहगंज कस्बे में दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को सांप्रदायिक तत्वों ने भाजपा, बजरंगदल, हिन्दूयुवा वाहिनी समेत अन्य हिन्दुत्वादी संगठनों की शह पर विवाद खड़ा किया था और मूर्ति विसर्जन रोक दिया था।
- इस प्रकार यदि रूदौली तहसील को बाराबंकी में सम्मिलित किया जाता है तो बाराबंकी में थानो की संख्या 25 व क्षेत्र पंचायत की संख्या 17 तथा तहसील 7 हो जायेगी और फैजाबाद जनपद बाराबंकी जनपद की तुलना में 9 क्षेत्र पंचायत ब्लाक व 12 थाने ही रह जायेंगे।
- उत्तर प्रदॆश के अवध परिक्षेत्र कॆ अन्तर्गत राम के चरणों का प्रक्षालन करने वाली परम पावन सलिला सरयू के तट पर फैजाबाद जनपद का पूर्वाचल क्षेत्र, वर्तमान में अम्बेडकर नगर जनपद का सीमान्त क्षेत्र रामनगर उत्तम शिक्षा की दृष्टि से उपेक्षित एंव पिछड़ा हुआ क्षेत्र रहा ।
- तत्कालीन फैजाबाद जनपद के पूर्वाचल में स्थित राजेसुल्तानपुर की बाग में जनसभा के दौरान भारतीय नागरिकों पर जुल्म ढाने वाले दरोगा को मारने और गाजे बाजे के साथ उसका शव सरयू में प्रवाहित करने जैसे साहसिक कार्य में क्रांतिकारी बसुधा सिंह के साथ राजबली यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
- दिल्ली की घटना की आग अभी जल ही रही है कि इसी बीच फैजाबाद जनपद में अकबरपुर की बलात्कार पीडि़ता का बयान दर्ज कराने लाये पुलिस वालों ने एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसमें एसएसआई मानसिंह के अलावा अकबरपुर के तत्कालीन प्रभारी एके उपाध्याय भी शामिल थे.
- फैजाबाद जनपद में अयोध्या गेजस्थल पर घाघरा नदी 92. 830 मी 0 है जो खतरे के निषान से 0.16 मी 0 ऊपर है तथा सिद्धार्थ नगर में ककरही गेजस्थल पर बूढ़ी राप्ती का आज का जल स्तर 86.255 मी 0 रहा जो खतरे के जल स्तर से 0.60 मी 0 अधिक है।
- फैजाबाद जनपद में 20 जुलाई को एक अभियुक्त जहीर हसन अंसारी पुत्र मोहम्मद हसन निवासी मो0 कटरा कस्बा / थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक-एक हजार रुपए के 28 नोट तथा पाँच-पाँच सौरुपए के 100 नोट एवं सौ-सौ के 10 नोट कुल 79,000 रुपए जाली नोट बरामद किए गए।