बांगड वाक्य
उच्चारण: [ baanegad ]
उदाहरण वाक्य
- इसी प्रकार गवाह हेमसिंह जो भी परिवादी का काका बताया जाता है ने भी दिनांक 23. 7.2003 को परिवार में झगड़ा होने पर खीमसिंह, श्यामकुवर, गीतादेवी व जयसिंह की पत्नी के चोटे आने और चोटों के मुआयने हेतु राजकीय बांगड अस्पताल, पाली में भेजना कथन किया है लेकिन बाद में घटना की पुष्टि नहीं करने से उसे विद्वान लोक अभियोजक की प्रार्थना पर पक्षद्रोही घोषित किया गया है।
- इस क्षेत्र के प्रभावी कांग्रेसी दिग्गज, राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र सिंह डूमरखां जो एक लंबे समय से बांगड के क्षेत्र में राजनीति करते आ रहे है, कई बार विधायक बने तथा कई बार मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते पहुंचते “ बैक टू पैवेलियन ” हुए है, आजकल स्वस्थ लाभ ले रहे है, क्योंकि पिछले दिनों वह एक दुर्घटना में बाल बाल बच गए थे।
- उक्त साक्ष्य विवेचन से यह तथ्य भी प्रमाणित होता है कि अभियुक्त ने राजगीय बांगड अस्पताल, पाली में विधि चिकित्सक के पद पर रहते हुये परिवादी व उसके परिवानजन की चोटो का मुआयना कर चोट प्रतिवेदन उनके पक्ष में तैयार किये जाने की एवज में 1100/-रूपये रिश्वत राशि की मांग कर चार सौ रूपये पहले प्राप्त कर लिये एवं इसी क्रम में दूसरे दिन सात सौ रूपये लेने हेतु परिवादी को कहा।
- इस प्रकरण के निस्तारण हेतु इसके तथ्य संक्षेप में इस प्रकार है कि परिवादी जयसिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी, पाली के कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पुलिस उप अधीक्षक को इस आशय की पेश की कि उसके व उसके भाईयों के बीच दिनांक 23-7-2003 को झगड़ा हुआ, जिसमें उसके परिवार में उसकी माता गीतादेवी, पत्नी कान्ता, चाची श्यामकॅवर तथा बडे पिता खीमसिंह के चोटे आई जो राजकीय बांगड अस्पताल, पाली में भर्ती हैं।
- दिनांक 9-5-2005 को स्वतन्त्र गवाह तलब करने पर डॉक्टर जुगलकिशोर लाहोटी, चिकित्सा अधिकारी व खुर्शीद अहमद मेल नर्स राजकीय बांगड अस्पताल, पाली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी कार्यालय में उपस्थित आये जिनका परिचय परिवादी से करवाया तथा परिवादी द्वा रा पेश किये गये पांच हजार रूपये पेश करने पर नोटों के अशोक चक्र पर लघु हस्ताक्षर करने के बाद उन पर फिनोफथलिन पाउडर मुख्य आरक्षी सुन्दरलाल से लगवाया गया तथा सोडियम कार्बोनेट एवं फिनोफथलिन पाउडर की प्रक्रिया का दृष्टान्त बताया व गवाहान को आवश्यक हिदायत दी गई।