बालेश्वर मंदिर वाक्य
उच्चारण: [ baaleshevr mendir ]
उदाहरण वाक्य
- मेला समिति का गठन कर इसका आयोजन कराया गया और नागनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से तीन दिवसीय अखंड कीर्तन के बाद दशमी को बालेश्वर मंदिर तक श्रीकृष्ण डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
- लक्ष्मण मंदिर, आनंदप्रभु कुटी विहार, स्वास्तिक विहार, तीवरदेरव विहार, बालेश्वर मंदिर समूह, राजप्रासाद, विविध उत्खनित स्मारक-स्थल एवं उपलब्ध कलात्मक शिल्पकृतियां देश-विदेश के पुराविदों के लिए आकर्षण के केन्द्र हैं ।
- उत्खनन में “ शिवगुप्त राजस ” मिट्टी की छाप मिलने एवं ताम्रपत्र में बालेश्वर मंदिर उल्लेखित होने एवं महाशिवगुप्त द्वारा बालार्जुन उपाधि धारण करने के कारण इस मंदिर का नामकरण बालेश्वर शिव मंदिर उत्खननकर्ताओं द्वारा किया गया।
- चार बड़ी बसों में सवार इन बालिकाओं को कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम नगर स्थित भृगु जी मंदिर, बालेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, कम्पनी बाग, विकास भवन, पोस्ट आफिस, पुलिस कार्यालय दिखाया गया और उसके बारे में जानकारी दी गयी।
- यहां आप अल्मोड़ा के कटारमल और जागेश्वर मंदिर समूह, बागेश्वर के बैजनाथ मंदिर समूह, चंपावत के बालेश्वर मंदिर समूह, लाखामंडल का शिव मंदिर, रावल निवास गोपेश्वर, महासू मंदिर हनोल, चमोली के प्राचीन पांडुकेश्वर मंदिर, गोपेश्वर के रुद्रनाथ मंदिर, नंदादेवी, दूनागिरी और बेथारतोली के साथ ही चांदपुर गढ़ी, लाखामंडल और खलंगा स्मारक के फोटो देख सकते हैं।
- यह ऐतिहासिक धरोहर है शहर से मात्र् 4 किमी दूर चम्पावत मायावती पैदाल मार्ग के किनारे स्थ्लि है जब चन्द राजा ने श्री जगन्नाथ मिस्त्री से गालेश्वर मंदिर बनवाया तो राजा ने ऐसी कला का अन्यत्र् प्रचार प्रसार न हो सके, इस हेतु मिस्त्री का दाहिना हाथ कटवा दिया तब मिस्त्री ने अपनी लडकी कुमारी कस्तुरी की मदद से बालेश्वर मंदिर से भी ज्यादा भव्य कलात्मक इस ऐतिहासिक नौला (वावली) का निर्माण कर दिखा दिया कि प्रबल इच्छा शक्ति से कोई भी कार्य असम्भव नहीं यह कलात्मक द्वष्टि से एक अदभूत नमूना है