बेर सराय वाक्य
उच्चारण: [ ber seraay ]
उदाहरण वाक्य
- बाद में उनके सहयोग से बेर सराय में एक डी. डी. ए. क्वार्टर मिला और दस साल मैं वहीं रहा. बेर सराय के क्वार्टर के बाद जे. एन. यू में रहने के लिए ट्रांजिट हाउस आया और चार साल वहां रहा.
- बाद में उनके सहयोग से बेर सराय में एक डी. डी. ए. क्वार्टर मिला और दस साल मैं वहीं रहा. बेर सराय के क्वार्टर के बाद जे. एन. यू में रहने के लिए ट्रांजिट हाउस आया और चार साल वहां रहा.
- ‘ओल्डियर ' शंकर गुहा नियोगी समर्थक के हाईस्कूल फेलियर छोकरे रंजीत कुमटी के मुंह से बहुत बरसों बाद दक्षिण दिल्ली के बेर सराय क्षेत्र में अनमने सुनने को मिले, ‘बड़का लोकन से उलझके का होता है, मास्टर? लैफ़ का लंगी लगत है, इतिहास का काया-कलप कौनो थोड़े होता है? '
- या तो बेर सराय, जिया सराय जैसे मुहल्लों में दीमक के घरों जैसे कमरे जो कहीं अंतहीन अंधेरी गलियों में खुलते हैं या तो पॉश इलाकों में ऐसी बरसाती जिसमें रहने की जगह तो सही है पर उसमें जीना अपने आप में एक बहुत बड़ी जंग होती जाये हर रोज़.
- लेवाइस और पिज्जा जेनरेशन के प्रतीक बेर सराय के अधिकांश दमकते हुए युवा चेहरों के लिए रामानंद पागल और शिक्षित कामचोर के आलावा कुछ भी नहीं है-लेकिन रामानंद की शायद एकमात्र गलती यहीं थी उसने एक अदद नौकरी नहीं की और वक्त उसके हाथ से रेत की तरह फिसलता चला गया।
- एक बार तो लगा कि तुम लोगों ने अपने (छुपे हुए) क्रांतिकारी विचार रामानंद जी के सहारे व्यक्त कर दिए हैं लेकिन फिर पूरा पढ़ कर याद आया कि कोई रामानंद जी हैं तो जिनसे मैं भी बेर सराय में मिली थी, लेकिन तब तो इनकी हालत काफी खराब थी अभी फोटो में तो काफी सही लग रहे हैं।
- भिलाई इस् पात कारख़ाने के बाहर चाय की गुमटी लगानेवाले किसी सीनियर, ‘ ओल्डियर ' शंकर गुहा नियोगी समर्थक के हाईस् कूल फेलियर छोकरे रंजीत कुमटी के मुंह से बहुत बरसों बाद दक्षिण दिल् ली के बेर सराय क्षेत्र में अनमने सुनने को मिले, ‘ बड़का लोकन से उलझके का होता है, मास् टर? लैफ़ का लंगी लगत है, इतिहास का काया-कलप कौनो थोड़े होता है? '
- ‘ओल्डियर ' शंकर गुहा नियोगी समर्थक के हाईस्कूल फेलियर छोकरे रंजीत कुमटी के मुंह से बहुत बरसों बाद दक्षिण दिल्ली के बेर सराय क्षेत्र में अनमने सुनने को मिले, ‘बड़का लोकन से उलझके का होता है, मास्टर? लैफ़ का लंगी लगत है, इतिहास का काया-कलप कौनो थोड़े होता है?' ‘कल्पित समुदाय' के अमरीकी रचयिता बेनेडिक्ट एंडरसन अपने इरानी प्रकाशक से पूछें हमारी रचना का चीनी, कोरियाई अनुवाद आ गया, ठीक है, मगर मान्यवर, नेपाली और मणिपुरी में कब आएगा?