बैरगनिया वाक्य
उच्चारण: [ baireganiyaa ]
उदाहरण वाक्य
- सीएम ने कहा कि चुनाव के समय भ्रमण के दौरान लोगों ने बैरगनिया को सड़क मार्ग से जोड़ कर वंशी चाचा के सपने को पूरा करने की मांग की थी।
- सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा, भिट्ठामोड़ व बैरगनिया की खुली सीमाएं मानव तस्करी के लिए तो बदनाम हैं ही, जिले के भीतर भी लड़कियों, महिलाओं व बच्चों को जाल में फांसा जा रहा है।
- प्रशासन ने भी पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक ब्रजमोहन कुमार, विकास जायसवाल, बच्चा प्रसाद व कृष्ण कुमार समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
- आज से तेरह साल पहले सड़क पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रखर स्वतंत्रता सेनानी वंशी चाचा ने बैरगनिया के पटेल चौक पर प्रशासन समेत सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आत्मदाह कर लिया था।
- सशस्त्र प्रहरी ने चेकिंग के क्रम में बैरगनिया थाना के पचटकी निवासी मंगल चौधरी, संजय महतो, नंदबारा निवासी छोटे लाल कुमार तथा पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है.
- झमाझम बारिस के बीच उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बैरगनिया के लोगों की 63 वर्ष पुरानी मांग व आजादी के बाद के सबसे बड़े सपने को हकीकत बनते देख उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
- पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल, सीतामढ़ी के बैरगनिया और मधुबनी के जयनगर में कहीं भी नेपाल बार्डर पर जब वे पकड़ी जाती हैं तो यह साबित करना ही मुश्किल होता है कि वे किसी साजिश का शिकार हैं।
- शुरुआत में जोगबनी, बीरपुर, कुनौली, राजनगर, बैरगनिया, गौर, रक्सौल, बाल्मिकीनगर जैसे संवेदनशील चेक पोस्टों पर अर्धसैनिक बल-स्पेशल सर्विस ब्यूरो (एसएसबी जिसे अब सशस्त्र सीमा बल कहा जाता है) की तैनाती की गयी थी।
- इस साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस चुनाव की अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले ही ढ़ेंग स्थित बागमती नदी पर वंशी चाचा पुल का उद्घाटन कर आजादी के 63 वर्ष बाद बैरगनिया के लोगों को सड़क मार्ग से जोड़ने का इतिहास बना डाला।
- इसमें लाल बकेया और बागमती दो अब के बीच के क्षेत्र सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की बाढ़ से सुरक्षा के लिए माला के शक्ल में बनाए गए तटबंध अगर बरसात में सलामत बच जाते है तो नदी का पानी औराई व कटरा और गाय घाट प्रखंडों पर उसी तरह से मार करता है जैसे कुपी से निकलता हुआ बढे हुए वेग से तेल करता है।