×

रामजन्मभूमि न्यास वाक्य

उच्चारण: [ raamejnembhumi neyaas ]

उदाहरण वाक्य

  1. ' शिला दानी ' रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामचन्द दास पर महंत ने एलान किया हुआ था कि पन्द्रह मार्च को वे लाठी गोली की परवाह न करते हुए विहिप की कार्यशाला से तराशे गये पत्थर लेकर अधिग्रहीत परिसर जायेंगे.
  2. शिला दानी ' रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामचन्द दास पर महंत ने एलान किया हुआ था कि पन्द्रह मार्च को वे लाठी गोली की परवाह न करते हुए विहिप की कार्यशाला से तराशे गये पत्थर लेकर अधिग्रहीत परिसर जायेंगे.
  3. रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि सन् 1992 में विवादित ढांचा टूटने से पहले पूरी अयोध्या के लोग व श्रद्धालु सरयू नदी, नागेश्वरनाथ के साथ-साथ रामलला की चौखट पर दीपक जलाते थे।
  4. रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है मगर यह भी कहा है कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी विवादित स्थल में हिस्सेदार क्यों माना गया है।
  5. साथ ही विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई छेड़ने की जो चेतावनी देते हुए अयोध्या की विवादित भूमि भी रामजन्मभूमि न्यास को सौंपे जाने की मांग करके एक तरह से टकराव पैदा करने की बात की जा रही है।
  6. उनका कहना था कि पहले तो काँची के शंकराचार्य ने कहा कि वह रामजन्मभूमि न्यास के नेताओं से ये वायदा लिखित रूप में दिलवाने की कोशिश करेंगे कि इस मामले में अदालत का फ़ैसला स्वीकार किया जाएगा मगर अब वह कह रहे हैं कि मस्जिद का निर्माण असंभव है.
  7. जब अयोध्या के हमारे पत्रकार मित्र शीतला सिंह ने रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष से जानना चाहा कि आप किस आधार पर दावा करते हैं कि राम यहीं पैदा हुए थे तब उन्होंने फरमाया कि यदि राम स्वयं प्रकट होकर कहें कि वे यहां पैदा नहीं हुए थे तो भी हम उनकी बात नहीं मानंेगे और यह दावा करते रहेंगे कि राम की जन्मस्थली यही है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. रामजनी गूंठ-उ०प०-३
  2. रामजनी रैकर-उ०प०-३
  3. रामजन्म
  4. रामजन्मभूमि
  5. रामजन्मभूमि आन्दोलन
  6. रामजियावन दास
  7. रामजी ठाकुर
  8. रामजी सहाय
  9. रामजीवन सिंह
  10. रामटेक
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.