लाहौल एवं स्पीति वाक्य
उच्चारण: [ laahaul even sepiti ]
उदाहरण वाक्य
- प्रवक्ता ने कहा कि सर्दी के मौसम में प्रतिकूल मौसम व भारी बर्फबारी की संभावनाओं के दृष्टिगत निगम द्वारा चम्बा जिला की पांगी घाटी तथा लाहौल एवं स्पीति घाटी के लिए वर्ष 2013-14 के लिए जनजातीय कार्ययोजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से चावल, गन्दम, चीनी, विशेष अनुदानयुक्त वस्तुए, ं दालें तथा खाद्व तेल प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाए जा चुके हैंै।
- इस योजना में हर जिले से जो एक गांव चयनित किया गया है उनमें चंबा जिला का साहू, कांगड़ा जिला का नेरटी, हमीरपुर जिला का बेला, ऊना जिला का नारी, कुल्लू जिले का शमशार, लाहौल एवं स्पीति जिले का उदयपुर, किन्नौर जिला का ब्रुआ, सिरमौर जिला का संगड़ाह, सोलन जिला का बनिया देवी, शिमला जिला का हेवण, बिलासपुर जिला का सलासी और मण्डी जिला का बागी (सराज) गांव शामिल है।