×

वन्य क्षेत्रों वाक्य

उच्चारण: [ veny keseteron ]

उदाहरण वाक्य

  1. आदिवासी समुदाय पर्यावरण के कहीं ज्यादा अनुकूल ढंग से रहता आया है, ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान वन्य क्षेत्रों और आदिवासियों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाए।
  2. हां, मां को मनाने में कितनी ऊर्जा तथा तर्कशक्ति खर्च करनी पड़ी थी, क्योंकि वह वन्य क्षेत्रों और वहां के लोगों को पास से देखने का मौका किसी भी सूरत में नहीं छोड़ना चाहती थी।
  3. [4] [5] यूरोप में, इन्हें टीले युक्त तटों पर, खाली इमारतों में, धीमे जल स्रोत के निकट कटे हुए बेंत के पेड़ों में, या छोटे एकांत वन्य क्षेत्रों वाले खुले ग्रामीण इलाकों में पाया जा सकता है.
  4. पूर्वी एशिया के शहरों और कस्बों में यूरेशियाई वृक्ष गौरैया काफी अधिक पायी जाती है लेकिन यूरोप में यह पक्षी खुले ग्रामीण मध्यम वन्य क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं, जबकि घरेलू गौरैया (House Sparrow) अधिकतर शहरी क्षेत्रों में पायी जाती है.
  5. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक आयोग ने 2009 में यह रिपोर्ट सौंपी कि खनन उद्योग में भारी अनियमिताओं को राज्य सरकार ने संरक्षण दिया है और जानबूझकर खनन कम्पनियों विशेषकर ओबुलापुरम् कम्पनी को प्रतिबन्धित वन्य क्षेत्रों में भी खनन कराने के लीज़ प्रदान किये।
  6. वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआई) और वाइल्डलाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) (ने पांच राज्यों के उन वन्य क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण किया था, जिनमें करीब 50 वर्ष पूर्व पहले चीते रहा करते थे और इनमें कूनों-पालपुर को सर्वोत्तम माना गया है।
  7. उन्होंने औषधीय एवं सुंगधित पौधों की खेती के राज्य के वन्य क्षेत्रों में अधिकाधिक विस्तार की आवश् यकता पर बल देते हुए कहा कि इनके उत्पादों के मूल्य संवर्द्धन एवं इस हेतु उत्पादन एवं विपणन के केन्द्र विकसित करने हेतु अलग से बैठक आयोजित कर रणनीति तय करें।
  8. इसके बाद पर्यावरणविद् श्री रणधीर सिंह, चीता विशेषज्ञ श्री दिव्यभानु सिंह और भारतीय वन्यजीव संस्थान के श्री वी. के. झाला की सदस्यता वाली तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई जिसने देश के 10 वन्य क्षेत्रों (अभयारण्यों आदि) का अध्ययन कर 28 जुलाई को अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी।
  9. यहर 18-26 वर्ष की आयु वालों के लिए प्रशिक्षु कार्यक्रम है जिसके तहत भारत में हो रही औद्योगिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक और वन्य क्षेत्रों में हो रहे विकास के साथ भारत में जीवन के विभिन्न पक्षों की जानकारी देना, भारत की मिश्रित विशेषताओं के अलावा देश के विभिन्न पक्षों की जानकारी देना, भारत की मिश्रित विशेषताओं के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रो के युवाओं से उनका परस्पर विचार-विमर्श करना शामिल है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. वन्देमातरम्
  2. वन्द्य
  3. वन्द्रखण्ड
  4. वन्य
  5. वन्य अभयारण्य
  6. वन्य जनजाति
  7. वन्य जाति
  8. वन्य जीव
  9. वन्य जीव प्रबंधन
  10. वन्य जीव रक्षक
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.