×

वरीयता देना वाक्य

उच्चारण: [ veriyetaa daa ]
"वरीयता देना" अंग्रेज़ी में  

उदाहरण वाक्य

  1. रचना में शिल्पगत कमियां दूर हो जाती है मगर अब नज़रिया बदल रहा है अब कवि आज़ादी चाहता है कन्टेन्ट को वरीयता देना चाहता है इसलिए छंदमुक्त रचनाओं की शुरूआत हुई और आज़ाद नज़्म की शुरूआत हुई जिसमें शिल्प का विशेष बंधन नहीं होता इसलिए कवि ऐसी रचना में इस्लाह लेना ज़रूरी नहीं समझता।
  2. भारतीयकरण को, जिसका अर्थ सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा इत्यादि के प्रतिआस्थाओं पर देश के प्रति आस्था को वरीयता देना है, राष्ट्रीय आन्दो-~ लनके रूप में अपनाया जाये ताकि यह पृथतावादी, देश के बाहर आस्था रखनेवालों और प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में द्विराष्ट्र में विश्वास रखने वालेतत्त्वों को राष्ट्रीय धारा में लाने का सशक्त साधन बन सके.
  3. कोई भी जागरुक व्यक्ति सरलता से देख सकता है कि एक ही जाति के अलग-अलग लोगों के शैक्षिक और आर्थिक स्तर में बहुत अंतर है, तथकथित पिछडी जातियों के कई लोग आर्थिक और सामाजिक रुप से बहुत आगे हैं फिर भी बस जाति-विशेष का होने के कारण उन्हें वरीयता देना कहां तक उचित है।
  4. 16 अक्टूबर, 1993 को उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णयों के अनुसार न्यायाधीशों को नियुक्त करते समय राष्ट्रपति को भारत के मुख्य न्यायाधीश की राय को वरीयता देना चाहिए और यदि किसी कारण से भारत के मुख्य न्यायाधीश की राय को वरीयता न दी जाए, तो उस कारण की सूचना मुख्य न्यायाधीश को दी जानी चाहिए।
  5. 17. किसी भी घटना को ज्यादा गहराई से न लेना, दूसरों के दु: ख को उतनी शिददत से महसूस न कर पाना, अपनी जिन्दगी अपनी सोच को वरीयता देना, बुरी चीजों को सख्त नापसंद करना, बुरी आदतों (अपने हिसाब से) को बर्दाश्त न कर पाना, लोगों से बहस करना।
  6. 14. अदरक व शहद का सेवन जिस रूप में भी हो सके नियमित रूप से करना चाहिये. 15. अन्न, घी-तेल व बारीक पिसे हुये आहार की तुलना में हरी साग-भाजी, सलाद, फल व मोटे / दरदरे आहार को वरीयता देना चाहिये. 16. एसिडिटी की हालात में तुरंत लाभ लेने हेतु 4 से 6 गिलास गरम पानी पीकर उल्टी करें.
  7. साहित्य जगत के बुरे और अच्छे पहलुओं के बारे में मृदुला कहतीं हैं कि “ चूँकि मैं साहित्य के क्षेत्र में बहुत नई हूँ इसलिए मुझे साहित्यिक क्षेत्र का ज्यादा अनुभव नहीं है परन्तु अभी तक जिन स्थापित साहित्यकारों ने मझे पढ़ा प्रेरणा और मार्ग दर्शन ही दिया | ” इंटरनेट और पुस्तक रूप में वरीयता देना हो तो मृदुला पुस्तक रूप में उपलब्ध रचनाओं को वरीयता देंगी..
  8. 3 धर्मनिरपेक्षता-इसका अर्थ लौकिकता को आध्यातिमकता पर वरीयता देना है, धर्म पर आधारित भेदॉ का सम्मान करना,अन्य धर्मॉ के प्रति राज्य द्वारा तटस्थता बरतना ही धर्म निरपेक्षता है,ऐसे राज्य किसी एक धर्म को प्रोत्साहन ना देकर विविध धर्मो के मध्य सहिष्णुता तथा सहयोग बढानॅ का कार्य करें यह एक कर्तव्य है जिसके पालन से विभिन्न धर्मो के बीच सहस्तित्व स्वीकार किया जाता है,इसका लाभ यह है कि राज्य किसी धर्म के अधीन नही होता है
  9. 3 धर्मनिरपेक्षता-इसका अर्थ लौकिकता को आध्यातिमकता पर वरीयता देना है, धर्म पर आधारित भेदॉ का सम्मान करना,अन्य धर्मॉ के प्रति राज्य द्वारा तटस्थता बरतना ही धर्म निरपेक्षता है,ऐसे राज्य किसी एक धर्म को प्रोत्साहन ना देकर विविध धर्मो के मध्य सहिष्णुता तथा सहयोग बढानॅ का कार्य करें यह एक कर्तव्य है जिसके पालन से विभिन्न धर्मो के बीच सहस्तित्व स्वीकार किया जाता है,इसका लाभ यह है कि राज्य किसी धर्म के अधीन नही होता है
  10. एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए कुख्यात हो चुके मुख्यमंत्री मायावती के खास जयप्रकाश का आयोजक होना, नोयडा में ही आयोजन रखना और राजनेताओं में मुख्यमंत्री मायावती को वरीयता देना भी आम आदमी की समझ से बाहर की बातें हैं, जो जांच का विषय हो सकती हैं, पर बात फिलहाल सफल आयोजन और उसका श्रेय देने की है, तो उसकी मुख्यमंत्री मायावती भी बराबर की हकदार हैं, जिसे स्वीकार न करने का कोई औचित्य नज़र नहीं आ रहा है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. वरिष्ठता-क्रम
  2. वरीय
  3. वरीयता
  4. वरीयता क्रम
  5. वरीयता क्षेत्र
  6. वरीयता संख्या
  7. वरीयता संरचना
  8. वरीयता सीमा
  9. वरीयता सूची में इनका नाम नहीं है
  10. वरुड
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.