विनोद रैना वाक्य
उच्चारण: [ vinod rainaa ]
उदाहरण वाक्य
- हम यहां एक ई पत्र दे रहे हैं, जो कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से जाने माने समाज विज्ञानी एवं शिक्षाविद विनोद रैना ने अपने मित्रों को भेजा है।
- प्रगतिशील लेखक संघ और सन्दर्भ केन्द्र की तरफ़ से मैं हमारे पूरे आन्दोलन के एक अत्यन्त सक्रिय, तेजस्वी और सहज अपनत्व से भरे साथी विनोद रैना को लाल सलाम कहता हूं।
- भारत में शिक्षा का अधिकार कानून के प्रणेता विनोद रैना यहाँ इस कानून से जुड़े परिणामो, खास तौर पर निजी स्कूलों के रोल के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
- इसके बाद विजय बहादुर सिंह, चंडीप्रसाद भटट, अदम गोंडवी, हरजीत, एमपी परमेश्वरम, विनोद रैना, दीनानाथ मनोहर, माइज रस्सीवाला आदि कर्इ विद्धानों ने यहां जनता को संबोधित किया था।
- इन प्रयासों में केरल में केरल शास्त्र एवं साहित्य परिषद, मध्य प्रदेश में विनोद रैना द्वारा 1972 होशंगाबाद का विज्ञान शिक्षण कार्य, दिल्ली में 2001 में साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिकेशन्स एंड एजूकेशन्स, 'स्पेस' यानी एसपीएसीई द्वारा स्कूलों में एस्ट्रानॉमी क्लब उल्लेखनीय हैं.
- इन प्रयासों में केरल में केरल शास्त्र एवं साहित्य परिषद, मध्य प्रदेश में विनोद रैना द्वारा 1972 होशंगाबाद का विज्ञान शिक्षण कार्य, दिल्ली में 2001 में साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिकेशन्स एंड एजूकेशन्स, 'स्पेस' यानी एसपीएसीई द्वारा स्कूलों में एस्ट्रानॉमी क्लब उल्लेखनीय हैं.
- विनोद रैना वैसे तो भौतिकी पढ़े और पढ़ाये भी लेकिन उनका मन उस दौरान बड़ा विचलित रहा कि कुछ ऐसा जतन हो जिसमें विज्ञान को उसकी अपनी प्रयोगशालईन छवि व दुरूह पारिभाषिकताओं की साज़िशन क़ैद से मुक्त किया जा सके और वो जन-जन की सोच व समझ का हिस्सा बन उनके काम आए।
- राइट टू एज्यूकेशन एक्ट के पक्षधर एवं इस एक्ट की ड्राफटिंग कमेटी की सदस्य रहे विनोद रैना के कहते है कि सरकार को राइट टू एज्यूकेशन कानून को प्रभावी रूप से लागू करना है और इस कानून के दायरें में रहकर ही व्यवस्थाएं बनाना है, अध्यापकों की नियुक्ति करनी है और नए स्कूल खोलने है।