शीतल साठे वाक्य
उच्चारण: [ shitel saath ]
उदाहरण वाक्य
- नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कबीर कला मंच (पुणे) के इंकलाबी संस्कृतिकर्मियों के खिलाफ लम् बे समय से जारी राज्य दमन की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और विगत 2 अप्रैल को महाराष्ट्र विधानसभा के समक्ष सत्याग्रह करते हुए गिरफ्तार किए जाने वाले चर्चित संस्कृतिकर्मी शीतल साठे और सचिन माली की अविलंब रिहाई की मांग करते हैं।
- महाराष्ट्र में कबीर कला मंच (पुणे) के कलाकारों शीतल साठे व सचिन माली की गिरफ्तारी पर लखनऊ के साहित्यकारों, बंद्धिजीवियों व सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया है तथा कलाकारों के खिलाफ महाराष्ट्र में लंबे समय से जारी राज्य दमन की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए इन कलाकारों की अविलंब रिहाई की मांग की है।
- आप कहेंगे कि आपका गोल महल ही लोकतन्त्र है इस महल में कभी नहीं होगा कश्मीर की कुचली गई लड़कियों का कोई भी ज़िक्र या कभी बात नहीं होगी शीतल साठे की जिसे सिर्फ इसलिये छिप कर रहना पड़ रहा है क्योंकि उसने जन्म लिया एक अवैध बस्ती की एक झोंपड़ी की एक गरीब छोटी ज़ात की औरत के पेट से.
- संस्कृतिकर्मियों की ओर से चित्रकार अशोक भौमिक, फिल्मकार संजय काक, कवि नीलाभ, आलोचक आशुतोष और अध्यापक उमा गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम वहाँ की सरकार के प्रतिनिधि को एक मांगपत्र दिया, जिसमें कबीर कला मंच के कलाकारों-शीतल साठे और सचिन माली तथा मराठी पत्रिका के सम् पादक सुधीर ढवले पर लादे गए फर्जी मुकदमे को खत्म करने तथा उन्हें अविलंब रिहा करने की मांग की गई है।