संन्यासी विद्रोह वाक्य
उच्चारण: [ senneyaasi videroh ]
उदाहरण वाक्य
- संन्यासी विद्रोह को आधार बनाकर लिखे गए इस उपन्यास की मूलकथा उन्होंने कहाँ से प्राप्त की यह तो नहीं कहा जा सकता मगर ' आनन्दमठ ‘ उपन्यास के तृतीय संस्करण में यह स्वीकार किया था कि ग्लैस की कृति ' वारेन हेस्टिंग के जीवन संस्मरण ‘ और सर विलिमय हण्टर के ' एनल्स ऑफ रूरल बंगाल ‘ से तथ्यों का संग्रह किया है।
- अभिजीत जी, अगर गाँधी, सुभाष … भगत नहीं होते तो स्वतंत्रता नहीं मिलती यह अवधारणा ही गलत है … भारत की स्वतंत्रता अपरिहार्य थी क्योंकि स्वतंत्रता अपने पुत्रों को समय आने पर जन्म दे देती है … अगर यह विद्रोह सफल भी होता तो भारत का एक होना भी अपरिहार्य था … संथाल विद्रोह, संन्यासी विद्रोह इसी का पूर्व सूचक थीं … लेकिन आपके विचार भी उत्तम हैं … आने का शुक्रिया!!
- वृंदावन में सिर घुटाए विधवाओं को देख कर हम क्यों मुंह फेर लेते हैं और उस समय राधे-राधे कह कर पलायनवादी अबूझी धार्मिकता का पाखंड औढ़ते हैं जब सारा हिंदू समाज युद्ध भूमि में आक्रमण झेल रहा हो? क्या यह समय मंदिरों में घंटियां बजा-बजा कर अपने पाप शमन करने के जुगुप्साजनक कर्म का है या आनंदमठ के उस संन्यासी विद्रोह के तेवर फिर सुलगाने का जो धर्म को राष्ट्र से विलग कर देखता ही नहीं?
- अगर हम अण्णा हज़ारे के रालेगण सिद्धी के प्रयोग में इस्तेमाल होने वाले तमाम प्रतीकों, चिन् हों और रूपकों का अध्ययन करें तो हम पायेंगे कि यह ‘‘ राष्ट्र-निर्माण ' ‘ का वही हिन्दू पुनरुत्थानवादी मॉडल है जिसके पुरोधा बंकिम चन्द्र थे और जिन्होंने अपनी रचना ‘ आनन्दमठ ' में 18 वीं शताब्दी के संन्यासी विद्रोह के चित्रण के ज़रिये हिन्दू पुनरुत्थानवादी राष्ट्रवाद की नींव डाली थी ; या, यह कमोबेश वैसा ही हिन्दू पुनरुत्थानवादी राष्ट्रवाद है जिसकी नुमाइन्दगी महाराष्ट्र में तिलक करते थे।