सहारनपुर मंडल वाक्य
उच्चारण: [ shaarenpur mendel ]
उदाहरण वाक्य
- जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्तवपूर्ण योजना डा 0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के तहत सहारनपुर मंडल में चयनित अति पिछडे गांवों में सीसी सडकों का निर्माण लोक निर्माण विभाग से कराया जाएगा।
- पंजाब नेशनल बैंक के सहारनपुर मंडल प्रमुख डा 0 राकेश गुप्ता ने कहा कि पीएनबी देश का अग्रणी बैंक है जिसकी सात लाख करोड से अधिक का बिजनेस है जिसकी 5600 शाखाएं और 5 हजार एटीएम है।
- मेरठ स्थित क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार वर्मा के मुताबिक मेरठ व सहारनपुर मंडल में की गई वैज्ञानिक जांच में पाया गया हे गेहूं, दाल, चावल में पौष्टिक तत्वों की कमी आती जा रही हे।
- राज्य के किसानों के 3100 करोड रुपये पिछले वर्ष के चीनी मिलों पर बकाया हैं जिनमें अकेले सहारनपुर मंडल के तीन जिलों के 312 करोड रुपये जिनमें 148 करोड रुपये मुजफ्फरनगर तथा 62 करोड रुपये शामली जनपद की मिलों पर हैं।
- मुजफ्फरनगर में फैली हिंसा से मेरठ और सहारनपुर मंडल के कई हिस्से सांप्रदायिक वारदातों की गिरफ्त में हैं। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश और पूरा जिला सेना के हवाले करने के बाद भी सोमवार को चार और लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या अब 32
- श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि सहारनपुर मंडल में विजयी होने पर विद्यालय का स्काउट दल प्रदेश स्तरीय रैली में भाग लेने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ गया था जहां पर सभी 18 मंडलों के लगभग 5 हजार स्काउट, गाइडों ने प्रतिभाग किया।
- प्रदेश शासन द्वारा सहारनपुर मंडल के तहसील दिवस प्रभारी श्री सगर ने आज यहां कलेक्ट्रेट में शामली तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वैसे तो सभी अधिकारी जन समस्याएं सुनते हैं लेकिन तहसील दिवस में सभी अधिकारी एक साथ मौजूद रहते हैं इसलिए किसी भी समस्या का हल संभव है।
- 57 वीं प्रदेशीय विद्यालयों की बालक / बालिका जुडो प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सहारनपुर मंडल सर्वाधिक 36 पदकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान के लिये सम्मानित किया गया जिसमें सब-जूनियर बालक वर्ग में सहारनपुर ने तीन स्वर्ण व एक कांस्य, जूनियर बालक वर्ग में एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य, तथा सीनियर बालक वर्ग में चार स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य हासिल किया।
- मेरठ: राजस्व परिषद के सदस्य केके सिन्हा ने कहा कि मेरठ व सहारनपुर मंडल में पिछले एक दशक से 2,214 ऑडिट आपत्तियां लंबित हैं, आखिर इनका निस्तारण कब होगा। अधिकतर आपत्तियां भूमि अध्याप्ति विभाग की हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि किसानों को दिए मुआवजे व संबंधित विभाग के रिकार्ड का अभी मिलान नहीं हुआ है। मेरठ विकास प्राधिकरण पर ही किसानों को करोड़ों बकाया है पर रिकार्ड मिलान न होने के कारण इसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। कमिश्नर कार्यालय सभागार में राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए केके सिन्ह
- जागरण संवाददाता, मेरठ: मेरठ समेत 26 शहरों में बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर पेट्रोल-डीजल में आग लगा रहा है। मेरठ व सहारनपुर मंडल में अधिकांश सड़के टूटी हैं। मेरठ शहर में 218.75 किमी सड़क में से 72 प्रतिशत बदहाल है। 96.5 प्रतिशत सड़क पर फुटपाथ ही नहीं है। 10.72 किमी की दिल्ली रोड, 12.16 किमी की हापुड़ रोड, 9.60 किमी की गढ़ रोड व 9.84 किमी बिजनौर रोड ऐसी है जो अतिक्रमण युक्त है। मेरठ में ही रोज इन मार्गो पर करीब 42 लाख का पेट्रोल व डीजल बर्बाद होता है। मेरठ के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने वाली अरब