सीकर जिला वाक्य
उच्चारण: [ siker jilaa ]
उदाहरण वाक्य
- विधान सभा आम चुनाव, 2013 की मतगणना रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के दिये निर्देश कमलेश शर्मा @ सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.सोहता ने आदेश जारी कर विधान सभा आम चुनाव,2013 की मतगणना श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय, सीकर में 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से विधान सभा निर्वाचन.....
- श्री राजपूत करनी सेना के शेखावाटी प्रभारी जितेन्द्र सिंह कारंगा और सीकर जिला संयोजक उम्मेद सिंह करीरी ने डंडे के जोर पर बंद का विरोध करते हुए कहा की, ये एक राजस्थान विरोधी ताकतों का खरीदा हुआ नेता राजस्थान के टुकड़े कर एक जाती विशेष का राज्य बनाना चाहता है, लेकिन हम आमजनता के साथ इसको शेखावाटी से खदेड़ देंगे.
- स्वयंसेवी संस्था शिक्षित रोजगार केन्द्र की 20 मार्च को सीकर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस यह खुलासा हुआ कि शेखावाटी में हर साल 46 हजार कन्याओं की गर्भ में ही हत्या कर दी जाती है...और घिनौने कार्य में सीकर जिला पहले पायदान पर है...जहां हर साल 18 हजार कन्या भ्रूण हत्याएं होती हैं...वहीं झुंझुनूं जिले में 15 हजार व चूरू जिले में 13 हजार कन्याओं को जन्म लेने से पूर्व ही मार दिया जाता है...।
- लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर मंगलवार को आयोजित किया जाएगा | क्लब के सचिव लायन ओ पी जाखड ने बताया क़ि बनवारीलाल धानुका चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई एवं सीकर जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग से मंगलवार को स्थानीय भरतिया अस्पताल में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा | शिविर में रोगियों की जांच की जायेगी तथा आपरेशन भी किये जायेंगे | नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पुरोहित रोगियों की जांच करेंगे |
- इस अवसार पर समाज द्वारा आयोजित की जाने वाली सुलेख, चित्रकला, निबंध, सामान्य ज्ञान, मेहंदी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले एवं शिक्षा में उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अंत में सीकर जिला अग्रवाल सम्मलेन के मंत्री सुनील बूबना ने संस्था के चुनावों की घोषणा की तथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की | कार्यकरण का संचालन देवकीनंदन ढांढणिया व अंकित बूबना ने किया |