सीहोर जिला वाक्य
उच्चारण: [ sihor jilaa ]
उदाहरण वाक्य
- ग्रहण की केन्द्रीय रेखा:-इस बार सीहोर जिला पूरी तरह से तो उस दो सौ किलोमीटर चौड़ी पट्टी में है ही लेकिन खास बात ये है कि सेण्ट्रल लाइन आफ इकलिप्स (ग्रहण की केन्द्रीय रेखा) भी जिले से होकर निकल रही है ।
- ग्रहण की केन्द्रीय रेखा:-इस बार सीहोर जिला पूरी तरह से तो उस दो सौ किलोमीटर चौड़ी पट्टी में है ही लेकिन खास बात ये है कि सेण्ट्रल लाइन आफ इकलिप्स (ग्रहण की केन्द्रीय रेखा) भी जिले से होकर निकल रही है ।
- मध् य प्रदेश् ा के सीहोर जिला मुख् यालय क इछावर खंड के रामचरण ने जब टेलीफोन आफिस जाकर पता किया तो पता चला कि फोन तो उसीके नाम से है और उसके राशन कार्ड की फोटो कापी भी लगी है साथ् ा में रामचरण बड़ा हैरान हुआ कि ये क् या मामला है ।
- मूलत: बाल्य एवं शिशु रोग चिकित्सा में स्नातकोत्तर(एमडी) शिक्षा प्राप्त आईएएस अधिकारी डॉ संजय गोयल ने जून 2011 में सीहोर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के पश्चात गा्रमीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पाया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है, अर्थिक एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता भी नहीं है।
- हालंकि पूरा का पूरा सीहोर जिला खग्रास सूर्य ग्रहण का साक्षी बनने जा रहा है पूर्ण सूर्यग्रहण जिस ढाई सौ किलोमीटर चौड़ी पट्टी पर दिखाई देगा उसका सबसे अंदर का हिस्सा अर्थात केन्द्रीय रेखा के दोनों ओर के लगभग साठ-साठ किलोमीटर के हिस्से में पूरा सीहोर जिला आ रहा है अत: खग्रास ग्रहण पूरे जिले में दिखाई देगा ।
- हालंकि पूरा का पूरा सीहोर जिला खग्रास सूर्य ग्रहण का साक्षी बनने जा रहा है पूर्ण सूर्यग्रहण जिस ढाई सौ किलोमीटर चौड़ी पट्टी पर दिखाई देगा उसका सबसे अंदर का हिस्सा अर्थात केन्द्रीय रेखा के दोनों ओर के लगभग साठ-साठ किलोमीटर के हिस्से में पूरा सीहोर जिला आ रहा है अत: खग्रास ग्रहण पूरे जिले में दिखाई देगा ।
- जिसके चलते मजबूर होकर सीहोर जिला कलेक्टर एवं जिलापंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलकर चुनाव से पूर्व ही उक्त रपटे का निर्माण शीघ्र कराने की गुहार लगाते हुए ग्राम वासियों ने कहा कि यदि चुनाव पूर्व को उक्त रपटे को जन हित में ध्यान में रखते हुए नही बनाया गया तो ग्राम के समस्त मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग ना करते हुए वोट ना देने का मन बनाया है ।
- कव् वे भी अब वैसे तो उतने देखने में नहीं आते जैसे पहले आते थे आजकल तो श्राद्ध पक्ष में लोग कववों को खिलाने के लिय उनको ढूंढते रहते हैं कि कहीं कव् वा मिल जाए तो उसको खाना खिलाया जा सके पर मध् य प्रदेश के सीहोर जिला मुख् यालय की इछावर तहसील के अस् पताल में एक ऐसा भी इमली का पेड़ है जिसमें जाने कैसा जादू हैं कि हजारों हजार कव् वे रोज यहां पर आते हैं ।
- * शुभारंभ पर ही लक्ष्य से तीन गुना आवेदन प्राप्त सीहोर, 10 / अप्रैल / 2013 (ITNN) > > > > प्रदेश के आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण एवं सीहोर जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य व वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, आष्टा विधायक रंजीतसिंह गुणवान, सीहोर नगरपालिका के अध्यक्ष नरेश मेवाडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मायाराम गौर के विशिष्ट आतिथ्य में आज जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया।