हरमंदिर साहब वाक्य
उच्चारण: [ hermendir saaheb ]
उदाहरण वाक्य
- गुरू अर्जुन देव जी ने हरमंदिर साहब का निर्माण करते समय, चार द्वार चारों दिशाओं में रखकर, चारों वर्णों के लिए धर्म-कर्म के द्वार खोल दिये।
- खैर, उस ड्योढ़ी में से अन्दर, झील में हरमंदिर साहब का जगमगाता और झिलमिलाता हुआ दृश्य देख कर मैं चमत्कृत रह गया और चित्रखिंचित सा उसे ताकता रहा।
- सिम्पसन दंपती को हरमंदिर साहब में मत्था टेके बगैर वापस लौटना पड़ा, क्योंकि वहां दरवाजे पर खड़े एक सिख सेवादार ने उन्हें अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी।
- वे उसी पेड़ की छाया में बैठे हुए सरोवर की खुदाई और हरमंदिर साहब का निर्माण कराया करते थे और मज़दूरों को हर रोज शाम को उनको भुगतान किया करते थे।
- हरमंदिर साहब, जिसे उसकी स्वर्णिम आभा के कारण दुनिया स्वर्ण मंदिर नाम से जानती है, जाने के लिये गांधी गेट में से होकर व हॉल बाज़ार के मध्य में से जाते हैं।
- काबिलेजिक्र है कि पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पहले ही यह घोषित कर दिया था कि वे 14 नवंबर को हरमंदिर साहब में मत्था टेकने के बाद Read the rest of this entry »
- मैंने उनसे पूछा कि वो इस समय सड़क पर क्या कर रहे थे? हँसकर बताने लगे, ” कुछ बंदों के साथ हरमंदिर साहब के दर्शनों के लिये गया था, लौटने में देर हो गई।
- इस तालाब के ठीक मध्य में टापू पर एक मंदिर बनाया गया था, जिसके तांबे के गुंबद को बाद में स्वर्ण-पतरों से मढ़ दिया गया, इस मंदिर का नाम हरमंदिर साहब या स्वर्ण मंदिर रखा गया।
- ऐसा ही एक दूसरा पवित्र स्थल-अड़सठ तीर्थ-थड़ा साहिब वहां पर है जहां पर सन् 1577 में गुरु रामदास जी ने अमृत सरोवर की खुदाई करवाई थी और सन् 1588 में हरमंदिर साहब की नींव रखवाई गई थी!
- बराड़ की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी तो नहीं थी उन्होंने ने तो उस समय के सरकारी आदेशों के तहत ही सेना के उस टुकड़ी का नेतृत्व किया था जिसने हरमंदिर साहब के पवित्र प्रांगण से दुर्दांत आतंकियों को खदेड़ने का काम किया था.