३० दिसम्बर वाक्य
उच्चारण: [ 30 disember ]
उदाहरण वाक्य
- ३० दिसम्बर, १९९५:मुजफ़्फ़रनगर काण्ड के अपराधिओं को तत्काल दण्डित करने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड की सैकडों महिलाओं ने होम मिनिस्टर के निवास पर प्रचण्ड प्रदर्शन किया.
- ३० दिसम्बर को अपने निवास स्थान पर दिल्ली से आये एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए पं० नारायण दत्त तिवारी बीच में ही उठ कर चले गये।
- २७ दिसम्बर, १९४३ को इन्हें चम्बाखाल में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ३० दिसम्बर को टिहरी जेल भिजवा दिया गया, जहां से इनका शव ही बाहर आ सका।
- दिल्ली मे संतो की रैली श्री राम सेतु को टूटने से बचाने के लिए आगामी ३० दिसम्बर को लाखों राम योध्दा दिल्ली मे विशाल रैली निकल कर केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेंगे ।
- बैठक में बताया गया कि ३० दिसम्बर को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट उत्सव के दौरान ऊंट नृत्य, ऊंटनी दूहने की प्रतियोगिता, ऊंट की बाल कटाई, राजस्थान लोक गीत व नृत्य के कार्यक्रम सायं सात से नौ बजे तक आयोजित होगी।
- जिला कलेक्टर श्रेया गुहा ने कहा कि आगामी ३० दिसम्बर २००९ से १ जनवरी २०१० तक होने ऊंट उत्सव को प्रभावी बनाने के लिए अधिक से अधिक देशी विदेशी सैलानियों को जोडने के लिए बडे पैमाने पर विभिन्न विभाग के अधिकारी कार्य शुरू कर दें।
- ३० दिसम्बर २००९ को जब लोग नए साल की स्वागत की तैयारी में मग्न थे, मैं पहले सर्दी-जुकाम और फिर श्वास की परेशानी के वजह के चलते अस्पताल में भर्ती होकर स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी की आशंका के चलते मशीनी श्वास लेकर जी रही थी.
- ज्ञातव हो की एएमयू कोरडीनेशन कमिटी ने बिहार सरकार और एएमयू पर्शासन के बिच कड़ी का काम किया है और इस कमिटी ने एएमयू किशनगंज के अनुबंध को ३० दिसम्बर को अनुबंध दिवस के रूप में मनाया था जिसमे खुद उपकुलपति और उनकी टीम अस्थानीय नेतागण के साथ शामिल हुए थे!
- ३० दिसम्बर २०१० को जीजा जी के ७०वें जन्मदिन पर, जब उनकी बेटियों ने सिंगापुर अमेरिका से आ कर,भारत में रह रहे अपने भाई भाभी के साथ मिल कर एक आकस्मिक पार्टी आयोजित की, ये गीत मैंने उसी उपलक्ष्य में रचा और कहा...डा. अवंतिका यानि सरिता ने कमाल का प्रोग्राम एंकर किया और गुलदस्ते के सारे फूलों ने कमाल की मेजबानी की....
- ३० दिसम्बर, १९४३ से २५ जुलाई, १९४४ तक २०९ दिन इन्होंने टिहरी की नारकीय जेल में बिताये, इस दौरान इन पर कई प्रकार से अत्याचार होते रहे, झूठे गवाहों के आधार पर जब इन पर मुकदमा दायर किया गया तो इन्होंने अपनी पैरवी स्वयं की और लिखित बयान दिया कि “मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मैं जहां अपने भारत देश के लिये पूर्ण स्वाधीनता के ध्येय में विश्वास करता हूं।