अरहंत वाक्य
उच्चारण: [ arhent ]
उदाहरण वाक्य
- [12] अंत: करण के विकास से इस स्थिति पर पहुंचने पर यदि योगी को ये पता चलता है कि ये स्थिति बनावटी है और इसलिए नश्वर है, तो सभी बंधन खत्म हो जाते हैं, व्यक्ति अरहंत बन जाता है और निब्बाण की प्राप्ति होती है.
- दोस्तो, 1969 से प्रारम्भ कर 1971 तक कॉलेज पत्रिकाओं और एक अन्य लघुपत्रिका ‘ अरहंत ' (जिसका संपादन आज के सुप्रसिद्ध गीतकार और अनुभव प्रकाशन, गाजियाबाद के स्वामी डॉ॰ श्याम ‘ निर्मम ' ने अपने विद्यार्थीकाल में किया था) में प्रकाशित छिटपुट रचनाओं की बात छोड़ दूँ तो श्रीयुत अश्विनी कुमार द्विवेदी के संपादन में लखनऊ से प्रकाशित होने वाली कहानी-प्रधान मासिक पत्रिका ‘ कात्यायनी ' पहली पत्रिका थी जिसके जून 1972 अंक में मेरी पहली लघुकथा ‘ लौकी की बेल ' प्रकाशित हुई।
- गौतम बुध पूर्व पांच साथियों को भी उपदेश देकर दैवीय शक्ति के योग्य बना दिए / उस समय दैवीय शक्ति प्राप्त समूह, संघ के रूप में स्थापित हुआ / ग्यानी बुद्धा पांच सन्यासी को सबसे पहले उपदेश दिया / जो धर्मचक्र परिवर्तन सुत्ता कहलाया / यह आषाढ़ के पूर्णमासी के दिन दिया गया / बुध स्वम प्रथम वर्षा ऋतू में सारनाथ के मुलगंधकुट्टी में ठहरे / कुछ ही दिन में संघ में 60 संत बन गए / इन सबो को बुध सभी दिशाओं में धर्म प्रचार के लिए भेज दिए / सभी 60 संत अरहंत थे /
- बालक वर्द्धमान ने अपनी युवा अवस्था में संसार के मायाजाल को स्वीकार न कर संसार के कारण कर्म बन्धन को काटने का मार्ग चुना जिस मार्ग पर चलते हुए उन्होंने २२ परीषह ही नहीं, मार्ग पर अनेक उपसर्गों को भी बड़े आनंद और समता के साथ स्वीकार कर निर्बाध मार्ग पर चलते रहे जिसके परिणाम स्वरूप वैशाख शुक्ला दशमी के दिन अपराह्न में हस्त नक्षत्र के रहते मनोहर ऋजुकुला नदी के किनारे साल वृक्ष के नीचे चार घातिया कर्मों का क्षय कर केवल ज्ञान प्राप्त किया तथा अरहंत बनकर सर्वकल्याण की भावना से हितोपदेशी बनने का अवसर पाया।