×

असिंचित भूमि वाक्य

उच्चारण: [ asinechit bhumi ]

उदाहरण वाक्य

  1. उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से क्रय की गई भूमि का मुआवजा सिंचित भूमि के लिए 14. 75 लाख प्रति हेक्टेयर तथा असिंचित भूमि के लिए 13.75 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान किया गया है।
  2. ज्यादातर असिंचित भूमि वाले इस गांव में पानी की समस्या से जूझते हुए ग्रामीणों ने न सिर्फ टूटे बांध का श्रमदान से जीर्णोद्धार किया है साथ ही उन्नत खेती की राह पर चलकर नया मुकाम हासिल किया है।
  3. 2011-12 में 0. 350 लाख हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित बनाया गया था, जिसके तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष के 9 माह में कुल जमा 0.050 लाख हेक्टेयर असिंचित भूमि को ही सिंचित बनाया जा सका है.
  4. 2011-12 में 0. 350 लाख हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित बनाया गया था, जिसके तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष के 9 माह में कुल जमा 0.050 लाख हेक्टेयर असिंचित भूमि को ही सिंचित बनाया जा सका है.
  5. किसानों को पता है कि असिंचित भूमि में तेज गर्मी या सूखे में यूरिया डीएपी और डीएनपीके एवं अन्य रसायन मिट्टी को जलाकर रख देंगे और यदि अचानक जोर की बारिश पड़ी तो फसल की बढ़वार ज्यादा होगी और पकने से पूर्व ही गिर जाएगी।
  6. राज्य शासन द्वारा घोषित दरों के अनुसार पड़त भूमि के लिए 6 लाख रूपये प्रति एकड़, असिंचित भूमि एक फसली के लिए 8 लाख रूपये प्रति एकड़ और सिंचित भूमि दो फसली के लिए 10 लाख रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा प्रावधान रखा गया है।
  7. उक्त प्रपत्र से यह सिद्ध होता है कि श्रीमती भावना जोशी ने बजरिये मुख्तार आम रविन्द्र चन्द्र पुत्र गंगा दत्त एक सम्पत्ति खाता खेत संख्या 104 में दर्ज पैमायशी खेत संख्या 12604 के मध्ये 4 मुट्ठी असिंचित भूमि पंजीकृत विक्रय पत्र दिनांक 1. 2.2000 द्वारा बेची थी।
  8. किसानों ने बताया कि सरकार ने डूब क्षेत्र के किसानों को उनकी भूमि का बाजार दर से मुआवजा न देकर सिंचित भूमि का 50 हजार व असिंचित भूमि का 35 हजार व बीड़ का 17 हजार रुपए प्रति बीघा की दर से मुआवजा दिया है जो गलत है।
  9. सरकार ने कैबिनेट ऑर्डर संख्या 578-सी 1956 के तहत पुर्नवास नीति के अंतर्गत यह आदेश जारी किया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबाद किये गए प्रत्येक परिवार को 4 एकड़ सिंचाईयुक्त भूमि और 6 एकड़ असिंचित भूमि दी जाये लेकिन करीब 84, 094 परिवारों को आजतक सरकार के वायदानुसार जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई।
  10. पूर्व मानकों के अनुसार ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए फसल खराब होने की स्थिति में असिंचित भूमि पर १००० रुपये प्रति हेक्टयर एवं सिंचित भूमि पर मात्र २००० रु० प्रति हेक्टेयर की दर से इनपुट सब्सिडी देने का प्रावधान है, जबकि उपज की वास्तविक लागत ८ से १०,००० रुपये प्रति हेक्टेयर आती है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. असाहित्यिक
  2. असि
  3. असि नदी
  4. असिंचित
  5. असिंचित कृषि
  6. असिका
  7. असिक्नी
  8. असिक्रीड़ा
  9. असित
  10. असित कुमार मोदी
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.