इन्द्रावती नदी वाक्य
उच्चारण: [ inedraaveti nedi ]
उदाहरण वाक्य
- पूरी की पूरी इन्द्रावती नदी यहां अपने जिस वैभव और गरिमामय रुप में नीचे गिरती है उसका सानी कहीं और देखने को नहीं मिलता।
- इस अनुबंध के अनुसार ओड़िशा द्वारा 45 टी. एम.सी. पानी छत्तीसगढ़ की सीमा पर इन्द्रावती नदी में उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी थी।
- इन्द्रावती नदी के किनारे, मटनार गाँव के पास भी इस समय के बने गुफा-चित्र मिलते हैं जिसमें जानवरों की आकृतियाँ बनायी गयी हैं।
- भोगावती का उल्लेख यदाकदा एक नदी के रूप में भी होता है जिसके विवरणों के विश्लेषन से इसे इन्द्रावती नदी माना जा सकता है।
- यहाँ से आगे बढते ही इन्द्रावती नदी अबूझमाड की दक्षिणी सीमा बन जाती है तथा भोपालपट्टनम के निकट आ कर गोदावरी से मिल जाती है।
- उन्होंने बताया कि परशुराम तीन दशक पूर्व किस तरह इन्द्रावती नदी में बाढ़ के पश्चात प्रभावित इलाकों में मुश्किलों का सामना करते हुए जा पहुंचे थे।
- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 23 किलोमीटर पर ओड़िशा राज्य के ग्राम सुरली के नजदीक जोरा नाला इन्द्रावती नदी में आकर मिलता था।
- ये गुफा चित्र ही बताते हैं कि तब इन्द्रावती नदी में नाव चलायी जाने लगी होगी इतनी ही नहीं मछली का शिकार करने के प्रमाण भी मिलते हैं।
- इससे इन्द्रावती नदी में हर साल नवम्बर से जून तक गैर मानसून की अवधि में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र की ओर जल प्रवाह अत्यंत कम हो जाता है।
- मटनार गाँव के पास इन्द्रावती नदी के तट पर चित्रित पशु-पक्षियों तथा मनुष्य की हथेलियों के चित्रन से यहाँ किसी अलौकिक शक्ति की पूजा का संकेत मिलता है।