कान्हा राष्ट्रीय उद्यान वाक्य
उच्चारण: [ kaanhaa raasetriy udeyaan ]
उदाहरण वाक्य
- अपनी पद स्थापना के दौरान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कुशल तकनीकी प्रबंधन, जिसमें अत्यन्त संकटग्रस्त प्रजाति बारासिंघा भी शामिल है, का श्रेय भी डॉ. नेगी को जाता है।
- आज कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अपेक्षाकृत कम जैविक दबाव एवं यहां विद्यमान शांति का श्रेय काफी हद तक डॉ. नेगी द्वारा बफ़र जोन वन मण्डल के प्रारंभिक क्रियान्वयन को जाता है।
- मंडल, बालाघाट के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ने वन एवं वन्य प्राणियों को कितना बचाया यह अलग प्रश्न है, परन्तु उग्रवादी जहर की पुड़िया इस पूरे वन्य को प्रभावित कर गई।
- मण्डला जिला मुख्यालय के पास बिछिया में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के गेट का निर्माण हो और वहां स्थित तालाब में नौकायन की व्यवस्था के साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जायें।
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में हर साल हाथियों को आराम देने के लिए हाथी शिविर का आयोजन किया जाता है और इस साल भी एक अगस्त से आठ अगस्त तक इस शिविर का इंतजाम किया गया है।
- श्री नेगी को यह पुरस्कार उनके द्वारा कान्हा बाघ आरक्ष के अंतर्गत उप संचालक, बफर जोन मण्डल एवं उप संचालक, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया जा रहा है।
- इसके अनुसार प्रतिदिन एक समय में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 150 वाहनों, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में 155, पेंच राष्ट्रीय उद्यान में 65 तथा पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में अधिकतम 70 वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
- शुरू से ही इन हाथियों का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रमुख उपयोग वनों एवं वन्यप्राणियों की संरक्षा हेतु गश्ती कार्य में किया जाता रहा है, किन्तु अब इनका उपयोग पर्यटन प्रबंधन में भी किया जाने लगा है।
- कान्हा टायगर रिजर्व के इतिहास में यह प्रथम प्रयास है कि विषेष रूप से पोषित तथा स्वतंत्र रूप से षिकार के लिए प्रषिक्षित किसी बाघ को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मेें ही जीवन यापन के लिए मुक्त किया गया हो।
- भारत-नेपाल सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी के विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित विख्यात दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र में ‘सरबस डुबासोली ' तथा मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में ‘सरबस ब्राडेरी' के साथ ही आसाम में रंजीत सिंगी प्रजाति मिलती है।