×

केयूर भूषण वाक्य

उच्चारण: [ keyur bhusen ]

उदाहरण वाक्य

  1. हूबहू गांधी की तरह दिखने वाले शख्स के आने से राजघाट मेM थोड़ी रौनक लौट आयी लोग उन्हे घेर कर खड़े हो गये कि तभी रायपुर से आये वयोवृद्ध गांधीवादी भूतपूर्व सांसद केयूर भूषण को नये गांधी ने आवाज लगाई-“ अरे केयूर क्या हाल है बेटा, तू तो कहता था कि मै बूढ़ा नही होउंगा फ़िर कैसे बुढ़ा गया ” ।
  2. 70 के दशक में पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी, बाबू प्यारेलाल गुप्त, कोदूराम दलित, हरि ठाकुर, श्यामलाल चतुर्वेदी, कपिलनाथ कश्यप, बद्रीविशाल परमानंद, नरेन्द्र देव वर्मा, हेमनाथ यदु, भगवती सेन, नारायणलाल परमार, डॉ. विमल कुमार पाठक, लाला जगदलपुरी, केयूर भूषण, बृजलाल शुक्ल आदि ने छत्तीसगढ़ी साहित्य की विषय विविधता को सिद्ध कर दिखाया।
  3. रामदास, खिलावन, माधुरी, रामवती अपने पहचान के गाँव वाले रामसनेही महंत, राजमहंत डी. पी. धृतलहरे, श्री धनेश परला, डॉ. खेलनराम, देवचरण, मधुकर, श्री परसराम, सांसद नरसिंह मंडल, डॉ. विनय पाठक, पूर्व सांसद केयूर भूषण, के. पी. खण्डे, बहादुर सिंह, दलगंजनसिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों से मिलते हैं।
  4. इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा मिश्र, विनोद कुमार शुक्ल, नंदकिशोर तिवारी, राजेन्द्र मिश्र, बसंत तिवारी, संस्कृति आयुक्त राजीव श्रीवास्तव, प्रभाकर चौबे, रवि भोई, अशोक सिंघई, केयूर भूषण, गुलाब सिंह, प्रभाकर चौबे, विनोद शंकर शुक्ल, सुभाष मिश्र, जयप्रकाश मानस, डी. एस. अहलुवालिया, डॉ. प्रेम दुबे, डॉ. वंदना केंगरानी, एच. एस. ठाकुर, एस.
  5. 1-श्री केयूर भूषण (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के दो बार के सांसद, वैसे तो कांग्रेस से सांसद रहे किन्तु उन्हें किसी पार्टी के सांचे में डालना उनके साथ गलत होगा, आज वह छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्वमान्य एकमात्र गाँधीवादी नायक है), वह कहते है कि-जैसे दीपक बुझाने से पहले फड़फडाता है, तथा काफी ज्यादा दीप्तमान हो जाता है वैसे ही मै भी बुझने से पहले अपने सर्वोत्तम प्रकाश से अपनी मातृभूमि को आलोकित करना चाहता हु
  6. केयूर भूषण जी के बारे मे अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि हम उनके यहां से वापस लौट रहे थे और उनके द्वारा भेंट की गई उनकी किताब “ छत्तीसगढ़ के नारी रत्न ” हमारे हाथ मे थी, जिसमें लेखक के रुप में उनका नाम देखकर हमारे एक हम-उम्र मित्र ने कहा “ ऐसी सादगी भी किस काम की कि आदमी 19 साल तक (1980 से 1999) रायपुर का सांसद रहा हो और आज भी सायकल में ही घूमता हो ” ।
  7. इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार सुशील त्रिवेदी, पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पुलिस महानिदेशक एवं कवि विश्वरंजन, चिंतक रमेश दवे, हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष रमेश नैय्यर, नंदकिशोर तिवारी, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डाक्टर सच्चिदानंद जोशी, उमेश उपाध्याय, पदमश्री सुरेंद्र दुबे, कवि अशोक सिंघई, अमरनाथ त्यागी, विनोदशंकर शुक्ल, पूर्व सांसद केयूर भूषण, रवि श्रीवास्तव, शोभाकांत झा, रामकुमार बेहार, निर्मला बेहार, मंगला जोशी, रीना अधिकारी, राजेंद्र भारतीय सहित प्रदेश के अनेक ब्लागर मित्रों एवं सुधिजन मौजूद थे।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. केम्मनगुंडी
  2. केयर टेकर
  3. केयर वर्ल्ड
  4. केयरटेकर
  5. केयूर
  6. केय्मैन द्वीप
  7. केर
  8. केरन
  9. केरल
  10. केरल उच्च न्यायालय
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.