खेरवाडा वाक्य
उच्चारण: [ kherevaadaa ]
उदाहरण वाक्य
- जिला कलक्टर (सहायता) विकास एस. भाले ने इस आशय के जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि खेरवाडा तहसील की मृतक रेखादेवी, सलूम्बर तहसील के लाभचन्द, वल्लभनगर के नेतिक कुमार, गोगुन्दा की शारदा कुमारी, हिम्मतसिंह, अम्बालाल एवं मृतक रोडीलाल के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
- कोटडा में 23, गोगुन्दा में 22, खेरवाडा में 22, ओगणा में 16, सोमकागदर में 15, सोम पिकअप वियर व सेमारी में 11-11, झाडोल में 9, बागोलिया में 7, सलुम्बर में 6, नाई व डाया में 5-5, जयसमन्द में 4, मदारबडा में 3 तथा उदयपुर शहर, केजड एवं स्वरूपसागर में एक-एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज हु ई.
- एक दिसम्बर से होने वाले मतदान के लिए उदयपुर जिले की छ: विधानसभाओं के लिए ईवीएम एवं मतदान सामग्री लेकर दल 30 नवम्बर को प्रात: 8 बजे गोगुन्दा व वल्लभनगर तथा प्रात: 11 बजे मावली एवं उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से तथा इसी दिन प्रात: 8 बजे खेरवाडा एवं प्रात: 11 बजे उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड से रवाना होंगे।
- टेम्पो हमारे लिए लाभदायक है | टेम्पो एक पुरानी तथा उपयोगी चीज है | हम कभी-कभी टेम्पो में बैठकर खेरवाडा, बोखला जाते है | टेम्पो के तीन पहिये होते है | टेम्पो के किराये का ७ रुपये देते है | वह रुका हुआ जाता है | टेम्पो वाला एक दिन के ५ ००-६ ०० रुपये कमाता है | भुवाली के टेम्पो बहुत सवारी लिया करता है | टेम्पो बस स्टेंड पर खड़ा होता है | टेम्पो में १ ५ सवारी लेके जाते है |