चंद्रभागा नदी वाक्य
उच्चारण: [ chenderbhaagaaa nedi ]
उदाहरण वाक्य
- इस संस्मरण के साथ ही फिल्म ' गंगा की सौगंध ' की शूटिंग के वह लम्हे भी ताजा हो गए जब लक्ष्मणझूला, गंगा के तट, ढालवाला के जंगल और चंद्रभागा नदी में अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री रेखा, अमजद खान, बिंदू आदि पर इस फिल्म के दृश्य फिल्माए गए थे।
- मन्थर ने कहा कि-हे मित्र मृग, इस निर्जन वन में तुम्हें किसने डराया है क्या कभी कभी व्याध आ जाते हैं मृग ने कहा-कलिंग देश में रुक्मांगद नामक राजा है और वह दिग्विजिय करने के लिये आ कर चंद्रभागा नदी के तीर पर अपनी सेना को टिका कर ठहरा है।
- ऋषिकेश से ३: ३ ० पर चलने के बाद चंद्रभागा नदी पर बने पुल को पार करके हम प्रकृति के असीम सौन्दर्य पहाडो पर यात्रा का आनंद लेने लगे | कुछ दुरी तय करने के बाद हम श्री भद्रकाली मन्दिर के पास उत्तरांचल पुलिस के बने जाँच चौकी पर पहुचे वहा सभी वाहन रुके हुए थे क्यूंकि सुबह पॉँच बजे से पहले कोई भी वाहन सुरक्षा कारणों से इस जाँच चौकी से नही पार हो सकता |
- जागरण संवाददाता, ऋषिकेशः ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रेंज कार्यालय से नौ किमी आगे भारी भूस्खलन हुआ है। इससे राजधानी का ऋषिकेश से सड़क संपर्क खतरे में है। चंद्रभागा नदी के उफनने से सड़क को नुकसान होना तय है। इसके बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। बीते वर्ष बरसात में दूरसंचार कार्यालय देहरादून रोड के समक्ष भूस्खलन से मार्ग को नुकसान हुआ था। इसके बाद से ही मार्ग पर खतरा बना हुआ है। एक साल बीतने के बावजूद इस समस्या का स्थायी उपाय नहीं हुआ है। वायरक्रेट्स के सहार