जांनिसार अख्तर वाक्य
उच्चारण: [ jaanenisaar akhetr ]
उदाहरण वाक्य
- जांनिसार अख्तर का बेटा होने की रॉयल्टी खाना या चार पांच हज़ार की तन्खवाह पर नये संघर्षशील शायरो को शेर लिखने के लिए रख कर शायर बन जाने और सरकार की गोद में बैठ कर ड्राइंग रूम से ही समाज का हमदर्द कहलाने के लिए मीडिया मैनेजमेंट तो हो सकता है लेकिन समाज का भला नहीं।
- शकील बदायूंनी (1916-1970), साहिर लुधियानवी (1921-1980), मजरूह सुलतानपुरी (1919-2000), जांनिसार अख्तर (1914-1976), कैफी आजमी (1919-2002) और हसरत जयपुरी (1922-1999) जैसे शायर बॉलीवुड के महान और विख्यात गीतकारों में गिने जाते हैं.
- साहिर लुधियानवी, मजरूह सुल्तानपुरी, हसरत जयपुरी, शकील बदायूंनी, जांनिसार अख्तर, जिगर मुरादाबादी, कैफी आजमी, निदा फाजली, कमर जलालाबादी, शहरयार, जावेद अख्तर जैसे नामों की एक लंबी लिस्ट है जिन्होंने बॉलीवुड को ऐसे-ऐसे गीत दिए जो ना सिर्फ श्रोता की रूह में उतर गए बल्कि उन्हें एक ऐसी दुनिया की सैर भी कराई जिस की वादियों में वो बार-बार जाने के इच्छुक नजर आते हैं.
- हम आगे कभी ' ' अपने आप रातों में '' की भी बातें करेंगें लेकिन आज तो हमको बात करनी है '' आप यूं फासलों से ग़ुज़रते रहे दिल से क़दमों की आवाज़ आती रही '' की । लता जी की बर्फानी आवाज़, जांनिसार अख्तर (जावेद जी के पिताजी) के शबनम के समान शब्दों को, खैयाम साहब की चांदनी की पगडंडी जैसी धुन पर इस तरह बिखेरती हुई गुज़र जाती है कि समय भी उस आवाज़ के पैरों की मधुर आहट में उलझा अपनी चाल भूलता नज़र आता है ।