×

तुअर दाल वाक्य

उच्चारण: [ tuar daal ]

उदाहरण वाक्य

  1. तंजानिया की तुअर दाल अपेक्षाकृत 600 से लेकर 800 रुपये प्रति क्विंटल तक सस्ती है, वहीं खड़ी तुअर भी देसी तुअर की तुलना में 3,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे के दामों पर बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हो रही है।
  2. थोक बाजार में तुअर दाल 82 रुपये, मूंग दाल 67 रुपये, उड़द दाल 55 रुपये, मसूर 54 रुपये और चना दाल 28 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है, जबकि खुदरा कारोबारी इन्हें 10-20 फीसदी अधिक दाम पर बेच रहे हैं।
  3. बारहवीं में 75 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुफ़्त लैपटॉप देने, बेरोज़गारों को भत् ता देने, किसानों के 51 हज़ार रूपए तक के क़र्ज़ माफ़ करने, ग़रीबों को 25 रूपए किलो तुअर दाल और 20 रूपए लीटर खाने का तेल देने का वादा भी किया गया है.
  4. कच्चे आम छीलकर तथा गुठली छोटे टुकडो में काट ले | पालक के डंठल निकालकर पत्ते को काट कर पानी से अच्छी तरह धोयिये | तुअर दाल को भी धोयिये और कुकर में डालिये| अब उसी कुकर में पानी, पालक, कच्चे आम के टुकड़े, हल्दी, हरी मिर्च डालकर कुकर बंद कीजिये, तेज़ आंच पर चलाईये ५ सीटी आने तक |
  5. चुनाव जीता जाता है कार्यकर्ता के बल पर, आन्दोलनों के बल पर … तुअर दाल के भाव 80 रुपये को पार कर चुके हैं, क्या कोई आन्दोलन किया भाजपा ने? एकाध जोरदार किस्म का प्रदर्शन करते तो मीडिया वालों को मजबूर होकर कवरेज देना ही पड़ता (दारू भी नहीं पिलानी पड़ती), लेकिन AC लगे कमरों में बैठने से जनता से नहीं जुड़ा जायेगा।
  6. कुकर को अपने आप ठंडा होने दीजिये| तुअर दाल और सभी सामग्री को अच्छी तरह गलने दीजिये| तेल को एक बर्तन में लगभग एक मिनट तक गरम कीजिये, राई और जीरा डालिये, जब राई कड कडाने लगे तो लाल मिर्च, करी पत्ते और हींग डालिये| कुच्छ पल चलाकर दाल पर छोंक दीजिये और नामका मिलाकर १ मिनट तक धीमी आंच पर पकाकर चावल या रोटी के सात गरम गरम परोसिये |
  7. रबी की नई तुअर की कर्नाटक ् महाराष्ट्र तरफ आवक चलते इन्दौर डिलेवरी 2375 रूपये क्विंटल पर 50 / 75 रूपये बढा कर हो रही है 1 चूंकि सालाना खरीदी वाले उपभोताओं की तुअर दाल में लेवाली शुरू हो गई है जो आगामी एक माह बनी ही रहेगी जबकि शादी ब्याह भी दोबारा प्रारंभ होने से उठाव ही रहना भी तय है 1 इधर इस वर्ष देश में तुअर पैदावार करीब 24/25 लाख टन अनुमानित है जो गत वर्ष से 2/3 लाख टन कम ऑंका जा रहा है
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. तुंद
  2. तुंदिल
  3. तुंबिका
  4. तुंबी
  5. तुअर
  6. तुअर राजवंश
  7. तुएनसांग
  8. तुक
  9. तुकडोजी महाराज
  10. तुकबंद
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.