फतेह सागर वाक्य
उच्चारण: [ feteh saagar ]
उदाहरण वाक्य
- पीरामल गेट अपनी दुकान के पास चल रहें तीन दिवसीय गणेश महोत्सव प्रोग्राम के अंतिम दिन गणेश जी महाराज की प्रतिमा का विसर्जन बगड़ के फतेह सागर तालाब में बहुत ही सुन्दर झांकी के साथ नाचे गाते व गणपति बाबा मोरया के नारे तथा गुलाल उडाते हुए किया गया
- आज दोनों ही प्रतिमाओं को सायं 4 बजे विशाल झांकियों द्वारा बगड़ के फतेह सागर तालाब में जयकारों के साथ विर्षजित किया जायेगा जिसकी विड़ियों क्लिप मैं आपको कल की पोस्ट में जरूर दिखाउगां और इसके साथ कल की पेस्ट में आज रात हुए प्रोग्राम्स की विडियों क्लिप भी मैं आपको जरूर दिखाउगां
- एक आवश्यक भूल सुधार! प्रिय महेश भालसे ने मेरे उक्त विवरण में एक त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया है कि “मोती मागड़ी से फतेह सागर लेक का आकर्षक दृश्य” शीर्षक से जो चित्र है, वह वास्तव में दूधतलाई झील का है और इसके पीछे फतेह सागर झील नहीं बल्कि लेक पिछोला है।
- एक आवश्यक भूल सुधार! प्रिय महेश भालसे ने मेरे उक्त विवरण में एक त्रुटि की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया है कि “मोती मागड़ी से फतेह सागर लेक का आकर्षक दृश्य” शीर्षक से जो चित्र है, वह वास्तव में दूधतलाई झील का है और इसके पीछे फतेह सागर झील नहीं बल्कि लेक पिछोला है।
- हसीन ने अपने यात्रियों के लिये गाइड के रूप में सेवायें प्रदान करना अपना पावन कर्तव्य मान लिया था अतः सहेलियों की बाड़ी के बारे में हमें बताया कि ये फतेह सागर लेक के किनारे पर स्थित एक आमोद गृह है जहां महारानी अपनी 48 सखियों के साथ जल विहार और किल्लोल किया करती थीं ।
- इस मौके पर हमारे मंत्री श्रीमान बृजेन्द्र जी ओला के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना करवाकर मूर्ति स्थापना करवाई तथा गणपति बप्पा मौरया के जयकारे लगाये तथा समस्त भारत वर्ष के लोगों की खुशहाली की कामना की आज स्थापित इस मूर्ति को 13 सितम्बर को भव्य झांकी के साथ बगड़ के फतेह सागर तालाब में विसर्जित किया जायेगा।
- दो चार फोटो खींच कर हम वहां से वापसी के लिये चले तो पहाड़ी रास्ते से बाईं ओर फतेह सागर झील का बड़ा सुन्दर दृश्य देख कर बाबूराम को गाड़ी रोकने के लिये कह कर फोटो खींचने के इरादे से मैं उतर गया और अपने घरवालों की नाराज़गी की चिन्ता किये बगैर इधर-उधर की फोटो खींचता रहा।
- झुन्झुनूं जिले के सबसे बड़े 51 फिट के रावण का दहन बगड़ में तिराहा बस स्टेण्ड, बगड़ के नजदीक बी. एल. ग्राउण्ड में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद सांय 7 बजे श्री नव दुर्गा मण्डल कमेटी, फतेह सागर तालाब बगड़ द्वारा करवाया गया और मन को लुभाने वाली व आकर्षक आतिश बाजी व पटाखे बाजी का प्रदर्शन करवाया गया।
- और हां एक बात जरूर कहूंगा फतेह सागर तालाब का पानी बहुत ही गंदा हो चुका है, उस पर काई कुमोदनी झाई हुई है और बाकि सालों की बजाय इस साल पानी भी बहुत ही कम मात्रा में भरा हुआ हैं और इस तालाब में गन्दगी भी बहुत भरी हुई हैं जिसे नगर पालिका बगड़ की लापरवाही कहें या तालाब ट्रस्ट की ये तों सब भगवान भरोसे हैं काफी सालों से इसकी सफाई नहीं की गई हैं
- फतेह सागर झील पिछोला झील के उत्तर में स्थित इस सुंदर झील का निर्माण महाराजा जयसिंह ने 1678 में करवाया था महाराजा फतेह सिंह ने इस झील का पुनर्निर्माण करवाया था इसीलिए इसका नाम फतेह सागर झील पड़ा 3 तरफ़ पहाडियों से घिरी यह झील एक नहर द्वारा पिछोला झील से जुड़ी है झील के बिच में नेहरू पार्क है पार्क में एक खूबसूरत रेस्तरां बना है यहां पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है जो कि किराए पर उपलब्ध रहती है udaipur rajasthan