×

बाघा जतिन वाक्य

उच्चारण: [ baaghaa jetin ]

उदाहरण वाक्य

  1. बालेश्वर के जिलाधीश की अध्यक्षता में लगातार दो-दो बार की गयी मिलन बैठक पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है, विगत एक महीने की लम्बी कोशिश के बावजूद, बागा जतिन विकास परिषद व बाघा जतिन डेवलेपमेंट कमेटी को आपस में एक करने की हर सम्भव कोशिश पर एक बार फिर पानी फिर गया है।
  2. अंत में 9 सितंबर 1915 को जतिन मुखर्जी और उनके साथियों ने बालासोर में चाशाखंड क्षेत्र में एक पहाड़ी पर बारिश से बचने के लिए आश्रय लिया हालांकि चित्ताप्रिया और उनके साथियों ने बाघा जतिन से आग्रह किया उन्हें छोड़ कर जाने के लिए लेकिन जतिन ने अपने दोस्तों को खतरे में अकेला छोड़कर जाने से इनकार कर दिया.
  3. जतिन मुखर्जी (बाघा जतिन के नाम से भी जाने जाते हैं) द्वारा भेजे गए पैसों के साथ कलकत्ता से अधर लस्कर आए, और तारक को इंग्लिश में उनकी फ्री हिंदुस्तानी नामक पत्रिका शुरू करने के साथ-साथ गुरन दित्त कुमार जो 31 अक्टूबर 1907 को कलकत्ता से यहां आए थे, द्वारा गुरूमुखी संस्करण स्वदेश सेवक (सर्वेंट्स ऑफ द मदरलैंड) को प्रकाशित करने की हामी भरी.
  4. यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिलाधीश ही इन दोनों कमेटियों के अध्यक्ष है तथा वे ही चाहते थे कि एक ही शहीद की यादगार या जयन्ती के लिए दो अलग अलग कमेटियां शोभा नहीं देती, किन्तु जिले के मुखिया अपने इस नेक कार्य में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि आज बाघा जतिन विकास परिषद वालों ने आगामी 10 सितम्बर को मनाए जाने वाले शहीद बाघा जतिन की 93वीं जयंती का निमंत्रण पत्र बांटना शुरू कर दिया है।
  5. यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिलाधीश ही इन दोनों कमेटियों के अध्यक्ष है तथा वे ही चाहते थे कि एक ही शहीद की यादगार या जयन्ती के लिए दो अलग अलग कमेटियां शोभा नहीं देती, किन्तु जिले के मुखिया अपने इस नेक कार्य में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि आज बाघा जतिन विकास परिषद वालों ने आगामी 10 सितम्बर को मनाए जाने वाले शहीद बाघा जतिन की 93वीं जयंती का निमंत्रण पत्र बांटना शुरू कर दिया है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. बाघ नदी
  2. बाघ परियोजना
  3. बाघ संरक्षण
  4. बाघबान
  5. बाघमारा
  6. बाघा पुराना
  7. बाघा यतीन
  8. बाघिन
  9. बाघिनी
  10. बाघों
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.