बात बन जाये वाक्य
उच्चारण: [ baat ben jaay ]
उदाहरण वाक्य
- अपने प्रमाण-पत्रों की मोटी-मोटी फाइलों के साथ अपना बायोडाटा लिये दिन भर घूमती अखबारों के दफ्तरों में, कहाँ-कहाँ नहीं गयी, दै. जागरण (नोएडा), अमर उजाला, लोग नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, हिन्दुस्तान, सभी जगह बायोडाटा ले लिया जाता और आने को कहा जाता, कई-कई दिन लगातार पहुँच जाती थी अपनी शकल दिखाने, उन्हें याद दिलाने, शायद आज बात बन जाये, पर नहीं कोई उम्मीद नहीं थी. म.प ् र.
- मगर क्रिकेट से ही प्यार करेंगे क्योकि आजादी के पहेले भी जब भारत में क्रिकेट का महान खेल खेला जाता था तो हम भारतीय बौन्द्री पर जमा होकर बस एक ही बात सोचते थे, की बस किसी तरह अगर इन महान लोगों के चरण चुने को मिल जाये तो बात बन जाये, और इसलिए जब वे हमे छोड़कर गए तो हमने हर स्टार पर उनके गुणगान गान गाना शुरू कर दिया, हमारे बड़े बड़े राजाओं ने इस खेल को खेला और नेता ने इसमें खड़े होकर तालिय बजायीं.
- मैं नहीं कहती कि आप हर झगडे पर थाने पहुँच जाओ या हर मार-पिटाई पर पीटने वाले को कोर्ट में घसीट लो क्योंकि मैं भी जानती हूँ कि कभी कभी गुस्से में हाथ उठने का मतलब पीटना नहीं होता वो तो कभी अपनी नाकामी की वजह से भी हो जाता है किन्तु जब ये रोज़ की बात बन जाये तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और कानून द्वारा दी गयी सहायता का इस्तेमाल कर स्वयं की शक्ति प्रदर्शित कर स्वयं को भी बचाना चाहिए और अन्यों के समक्ष भी उदाहरण पेश करना चाहि ए.
- चाहा तो बहुत हमने कि दोस्तों से बात बन जाये पर उनकी शर्तों पर खरे नहीं उतर पाए दिल से बहुत चाहते पर धन की तराजू पर कभी नहीं तुल पाते रूह में है प्यार उनके लिए पर शब्दों में नहीं घोल पाते क्योंकि दिल से होते वह सीधे जुबान पर आते पर उन्हें पसंद है केवल अपनी तारीफें सुनना जो इज्जत दिल से होती है उसे वह जमीन पर दौड़ते देखना चाहते कोई लाख कोशिश कर ले हम दिखावे की राह नहीं चल पाते इसलिए दोस्तों की भीड़ में भी हमेशा अकेले ही नजर आये-