रिठौरा वाक्य
उच्चारण: [ rithauraa ]
उदाहरण वाक्य
- राजघाट से तिगरी रिठौरा के बीच डाला है डेरा यूं तो प्रवासी पक्षियों के द्वारा समूची चंबल सेंचुरी को अपना घर बना लिया है लेकिन राजघाट पुल से लेकर तिगरी रिठौरा के बीच प्रवासी पक्षियों के झुंड सबसे अधिक देखे जा रहे है।
- राजघाट से तिगरी रिठौरा के बीच डाला है डेरा यूं तो प्रवासी पक्षियों के द्वारा समूची चंबल सेंचुरी को अपना घर बना लिया है लेकिन राजघाट पुल से लेकर तिगरी रिठौरा के बीच प्रवासी पक्षियों के झुंड सबसे अधिक देखे जा रहे है।
- इसके बाद आरोपियों ने 25 अक्टूबर को रिठौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे के पास लूट की योजना बनाते हुए मुखविर सूचना पर पुलिस ने दविश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गये।
- “ सर्दी के बढने के साथ ही चंबल सेंचुरी में प्रवासी पक्षियों की संख्या में इजाफा होने लगा है, टिगरी रिठौरा, बाबू सिंह का घेर आदि स्थानों पर प्रवासी पक्षियों के झुंड एकत्रित होने लगे है ” वन्य प्राणी विशेषज्ञ चंबल सेंचुरी
- अपराधी अशोक पुत्र श्री गनी खां निवासी समसू पुरा के विरूध्द थाना रिठौरा कलां में भा. द. वि. की धारा 147, 148, 236, 506 वी, 456, 457, 380, 378, 294, 34 और 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किये गये ।
- जिले के थरा, देवगढ़, नूरावाद, रिठौरा कलां, मानपुर रजपूती, गोठ, बीरमपुरा और देवरी में 8 करोड़ 33 लाख 47 हजार रूपये की लागत से 33 / 11 के. व्ही. क्षमता के उप केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं ।
- मुरैना 27 दिसम्बर को शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर मुरैना जिला के रिठौरा कस्बे के निकट स्थित ऐंतीं ग्राम में शनि धाम पर ऐतिहासिक शनि मंदिर पर लगभग छ: लाख श्रद्धालु उमड़े सर्दी के मौसम के बावजूद सबेरे से ही शनि भक्त तांता लगा कर कतारबद्ध हो गये थे ।
- जौरा में इटावली और विण्डवा देवगढ, सबलगढ में सिंगारदेव और कौलाच, पहाडगढ में धौंधा और बहराई, नूराबाद में गोसपुर और रिठौरा, कैलारस में पनिहारी और लगावली, खडियाहार में जौंहा और एकहेरा तथा पोरसा में विण्डवा चम्बल और तरसमा अथवा महुआ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
- स्वराज भवन के लिए ग्राम रिठौरा में 1 लाख 75 हजार रूपये और सिहौरा नूराबाद में 2 लाख रूपये, ग्राम वमूरवसई डांडेवाली माता के पास विश्राम भवन के निर्माण हेतु 1 लाख 90 हजार रूपये तथा नूराबाद और पूर पढावली में सी. सी. खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये मंजूर किये गये हैं ।
- विशेष घटक योजना के अन्तर्गत मितावली, मुंशी का पुरा, रिठौरा कलां ग्रामों की अनुसूचित जाति वस्ती में 24 लाख 24 हजार रूपये की लागत के विद्युती करण का कार्य प्रगति पर है तथा खुर्द और अम्बेडकर कॉलोनी मुरैना की वस्तियों में 5 लाख 80 हजार रूपये की लागत से कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है ।