विज्ञानकथा वाक्य
उच्चारण: [ vijenyaanekthaa ]
उदाहरण वाक्य
- जूल्स वर्न और सुप्रसिद्ध अंग्रेज विज्ञान कथाकार एच. जी. वेल्स को साइंस फिक्शन यानी विज्ञानकथा अथवा विज्ञान गल्प विधा का जनक माना जाता है] हालांकि न उन्हें और न एच.जी. वेल्स को ही पता था कि वे विज्ञानकथा विधा की कहानियां लिख रहे हैं।
- जूल्स वर्न और सुप्रसिद्ध अंग्रेज विज्ञान कथाकार एच. जी. वेल्स को साइंस फिक्शन यानी विज्ञानकथा अथवा विज्ञान गल्प विधा का जनक माना जाता है] हालांकि न उन्हें और न एच.जी. वेल्स को ही पता था कि वे विज्ञानकथा विधा की कहानियां लिख रहे हैं।
- ‘ विधागत ' विज्ञान कथा सामान्यतः ऐसी विज्ञान कथाओं की ओर संकेत करती हैं जिनके साथ ऐसे ‘ लेबल ' की अनिवार्यतः इंगिति हो या फिर इनका पाठक वर्ग बिना ऐसे ‘ लेबेल ' के भी इन्हें विज्ञानकथा के रूप में सहजता से पहचान लें।
- विज्ञान की पृष्टभूमि और उसका अध्ययन विज्ञानकथा के रचनाकारों के रचना संसार पर कथा की सृष्टि पर कितना विस्मयकारी प्रभाव उत्पन्न कर सकते है इसका अनुमान, श्री दुर्गाप्रसाद खत्री जी जो स्वतः रसायन विज्ञान से स्नातक थे, के द्वारा विरचित उपन्यासों के अध्ययन से स्पष्ट हो जाता है।
- विज्ञान की पृष्टभूमि और उसका अध्ययन विज्ञानकथा के रचनाकारों के रचना संसार पर कथा की सृष्टि पर कितना विस्मयकारी प्रभाव उत्पन्न कर सकते है इसका अनुमान, श्री दुर्गाप्रसाद खत्री जी जो स्वतः रसायन विज्ञान से स्नातक थे, के द्वारा विरचित उपन्यासों के अध्ययन से स्पष्ट हो जाता है।
- मगर अपने भस्मासुर की कथा सुखांत है-जहाँ भस्मासुर से शंकर को बचाने विष्णु आ धमकते हैं-पश्चिमी साहित्य और पूर्वी साहित्य का यही फर्क है-हम सदैव आशावादी रहे हैं-आपके पोस्ट ने सहज ही इन सारी बातों की याद दिला दी-आगे बढ़ते रहें एक आप ही तो हैं जिन्हें हिन्दी ब्लागजगत मे विज्ञानकथा साहित्य के अछूत से इतना लगाव है.
- विशिष्ट अतिथि प्रो. एम. वेंकटेश्वर ने ‘ भास्वर भारत ' के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बलपूर्वक यह कहा कि खांटी राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना इस पत्रिका का प्रमुख प्रयोजन है तथा इसके प्रवेशांक में सम्मिलित ज्वलंत आवरणकथा से लेकर हिंदी भाषा, लिपि, हेमचंद्र राय, ब्रजगोपियों के महारास, अरुणाचल के तीर्थ और अमेरिकी विज्ञानकथा ‘ अमरों का द्वीप ' तक सारी सामग्री अत्यंत विचारपूर्ण, स्तरीय एवं संग्रहणीय बन पड़ी है.