वॉकहार्ट वाक्य
उच्चारण: [ vokhaaret ]
उदाहरण वाक्य
- गिनीज बुक निर्णायक रॉब मलॉय और वॉकहार्ट के डॉक्टर मनोज पहुकर ने उसका कद नापा और घोषित किया कि ज्योति अमगे दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला हैं, तो उनकी आंखों से आंसुओं की धार बह निकली।
- वॉकहार्ट के चेयरमैन हबील खोराकीवाला ने कहा, ' देसी कंपनियां जहां देश में निवेश करती हैं और उद्योग का विकास करती हैं वहीं सरकार आयातित दवाओं के लिए ज्यादा कीमत तय करके बहुराष्टï्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है।
- अक्टूबर में ब्रिटेन के चिकित्सा नियामक यूके एमएचआरए ने भी वॉकहार्ट के चिकलठाणा संयंत्र से पूर्व में दिए गए निर्माण की अच्छी प्रक्रिया (जीएमपी) के प्रमाण पत्र को वापस ले लिया था, जिसके लिए यूएसएफडीए भी गुणवत्ता से संबंधित चिंताएं जाहिर कर चुकी थी।
- यह फिल्म ऐसे समय पर आ रही है जब रैनबैक्सी और वॉकहार्ट जैसी दिग्गज भारतीय दवा कंपनियों के संयंत्रों पर अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन की कड़ी नजर है, ऐसे में इस फिल्म में भारत को सस्ती दवाएं बनाने के लिहाज से चैंपियन के तौर पर पेश किया गया है।
- ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक मेडिसिंस ऐंड हेलथकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा दवा कंपनी की दमन इकाई से अच्छे विनिर्माण कार्य (जीएमपी) का प्रमाण पत्र वापस लेने की घोषणा के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज में वॉकहार्ट के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 455 रुपये पर आ गए।
- थॉमसन फाइनेंशियल के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय कंपनियों द्वारा इस साल करीब 35 आईपीओ के जरिये पूंजी बाजार से १५. ८ अरब डॉलर की राशि जुटाने का अनुमान है जो २00७ में जुटाए गए रिकॉर्ड ८.३ अरब डॉलर से दोगुना के करीब है लेकिन पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जारी भारी अस्थिरता के कारण एमार एमजीएफ और वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स ने आईपीओ का प्राइस बैंड घटाना पड़ा है।
- इश्युओं का पिटना सकारात्म क कई नए इश्युओं को मिले कमजोर रिस्पांस एवं वॉकहार्ट व एम्मार एमजीएफ के इश्यू फ्लॉप हो जाने की घटना भी निवेशकों को डरा रही हैं, किंतु इश्यू अनाप-शनाप प्रीमियम पर आए इसलिए पिटाए हैं और इस घटना का सकारात्मक पहलू तो यह है कि अब प्रमोटर्स की लालची प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा यानी इश्यू वाजिब दामों पर आएँगे तथा निवेशकों को कमाने के पर्याप्त अवसर मौजूद रहेंगे।