सरदार सरोवर बाँध वाक्य
उच्चारण: [ serdaar serover baanedh ]
उदाहरण वाक्य
- उल्लेखनीय है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित कई संस्थाएँ नर्मदा पर बन रहे सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई 110 मीटर से बढ़ाकर 122 मीटर करने का यह कहकर विरोध कर रही हैं कि पहले विस्थापित 35 हज़ार परिवारों का पुनर्वास किया जाना चाहिए.
- उधर सरदार सरोवर बाँध की ऊंचाई बढ़ाए जाने के विरोध में दिल्ली में अनशन पर बैठीं भगवती देवी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हमें ग़लत बताने वाले नरेंद्र मोदी को मालूम होगा कि उन्होंने किस तरह का पुनर्वास करवाया है.
- विकास तय करने का भी अधिकार मिले: मेधा पाटकर नर्मदा घाटी के लोगों की अगुवाई करने वाली मेधा पाटकर ने एक वृहद, अहिंसक सामाजिक आंदोलन का रूप देकर समाज के समक्ष सरदार सरोवर बाँध के डूब क्षेत्र के विस्थापितों की पीड़ा को उजागर किया।
- महत्वपूर्ण है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान सोमवार को चेतावनी दी कि यदि सरदार सरोवर बाँध से विस्थापित होने वाले लोगों के राहत और पुनर्वास के पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाते तो सरदार सरोवर बाँध पर आगे होने वाला निर्माण रोक दिया जाएगा.
- महत्वपूर्ण है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई के दौरान सोमवार को चेतावनी दी कि यदि सरदार सरोवर बाँध से विस्थापित होने वाले लोगों के राहत और पुनर्वास के पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाते तो सरदार सरोवर बाँध पर आगे होने वाला निर्माण रोक दिया जाएगा.
- चाहे वह टिहरी बाँध हो या सरदार सरोवर बाँध या अन्य बड़ी पन-विद्युत योजनाएं हों वृहद स्तर के विस्थापन, आजीविकाओं के नष्ट होने, मुआवजे या पुनर्वास की आस में दर-दर भटकने की त्रासदी तो सामने है ही साथ ही डूब क्षेत्र की चपेट में आयी अमूल्य प्राकृतिक विरासत-वन, वनस्पति, अन्य जीव भी हम खोते रहे हैं।
- चाहे वह टिहरी बाँध हो या सरदार सरोवर बाँध या अन्य बड़ी पन-विद्युत योज़नाएँ हों वॄहद स्तर के विस्थापन, आज़ीविकाओं के नष्ट होने, मुआवज़े या पुनर्वास की आस में दर-दर भटकने की त्रासदी तो सामने हैं ही साथ ही डूब क्षेत्र की चपेट में आयी अमूल्य प्राकृतिक विरासत-वन, वनस्पति, अन्य ज़ीव भी हम ख़ोते रहे हैं ।
- भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय ने दिनांक १८ अक्टूबर, २००० को दिए अपने निर्णय में कहा था कि सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई को ९० मीटर से ऊपर बढ़ाने की स्वीकृति नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी, जिसे प्राधिकरण, बाँध निर्माण के सम्बन्ध में पुनर्व्यवस्थापन एवं पुनर्वास उपदल तथा पर्यावरण उपदल से स्वीकृति मिलने के उपरांत प्रदान करेगा ।
- नर्मदा घाटी सरदार सरोवर बाँध के प्रभावितों के पुनर्वास में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार एवं फर्जी रजिस्ट्री की जाँच करने की माँग वाली नर्मदा बचाओ आंदोलन की याचिका पर गुरुवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने इसी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग गठित करने तथा छह माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
- चाहे वह टिहरी बाँध हो या सरदार सरोवर बाँध या अन्य बड़ी पन-विद्युत योज़नाएँ हों वॄहद स्तर के विस्थापन, आज़ीविकाओं के नष्ट होने, मुआवज़े या पुनर्वास की आस में दर-दर भटकने की त्रासदी तो सामने हैं ही साथ ही डूब क्षेत्र की चपेट में आयी अमूल्य प्राकृतिक विरासत-वन, वनस्पति, अन्य ज़ीव भी हम ख़ोते रहे हैं ।