सर्व सेवा संघ वाक्य
उच्चारण: [ serv saa sengh ]
उदाहरण वाक्य
- अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े सर्व सेवा संघ के मंत्री राम धीरज ने कहा-दिल्ली में जो हो रहा है उससे इसी तरह का संकेत मिल रहा है खासकर मीडिया में जिस तरह की खबरे आई है ।
- वरिष्ठ गांधीवादी और आजादी बचाओ आंदोलन के बनवारी लाल शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में सर्व सेवा संघ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, समाजवादी जन परिषद, सोशलिस्ट फ्रंट, माटू जनसंगठन समेत दजर्नों संगठनों के नेताओं ने शिरकत की।
- अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े सर्व सेवा संघ के मंत्री राम धीरज ने कहा-दिल्ली में जो हो रहा है उससे इसी तरह का संकेत मिल रहा है खासकर मीडिया में जिस तरह की खबरे आई है ।
- हमारी योजना थी कि सर्व सेवा संघ के लोगों के ह्नदय परिवर्तन हेतु और उन्हें गाँाधी के पड़ोस धर्म की याद दिलाने हेतु शहर में रैली निकाली जायेगी और सर्वसेवा संघ के सामने सत्याग्रह / धरना / उपवास किया जायेगा।
- यह स्कूल आवासीय है परन्तु अच्युतजी के आग्रह पर स्कूल के पड़ोस में स्थित सर्व सेवा संघ (सर्वोदय का संगठन) परिसर के कुछ बच्चों को रोज अपने घर से स्कूल आने-जाने तथ फीस की रियायत मिली हुई थी।
- सर्व सेवा संघ ने 7 जुलाई 1951 को व्यवहार-शुद्धि के बारे में प्रस्ताव पारित करते हुए लिखा, ‘‘देश में बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार कैसे रोका जाय, इसके बारे में ‘सर्व सेवा संघ की तारीख 15 जुलाई 1950 की बैठक में चर्चा हुई।
- इस नारे के साथ वहां से बड़ी कंपनियों के वर्चवस्वाद के खिलाफ सर्व सेवा संघ के नेतृत्व में जल, जंगल, जमीन स्वराज यात्रा निकली, जिसका पहला चरण राजधानी दिल्ली में राजघाट पर 48 घंटे के अनशन सत्याग्रह के साथ समाप्त होगा।
- किसी जमाने में जय प्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े रहे और अब सर्व सेवा संघ राजघाट के सचिव रामधीरज ने कहा कि आज की भ्रष्ट राजनीति को लेकर निराश व आक्रोशित जनता के मन में अन्ना हजारे ने एक आस जगायी है।
- सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. सुगन बरण्ठ ने कहा कि इस परिसंवाद के आयोजन का उद्देश्य नदियों से जुड़े सभी प्रश्नों पर गइराई से विचार कर हिमालयीन नदियों के लिए समग्र नीति बनाना तथा इस विचार को लेकर लोगों के बीच जाना है।
- वर्धा आश्रम में अध्यापक के रूप में भी काम किया. आजीवन ' गाँधी स्मारक निधि सर्व सेवा संघ से जुड़े रहे. ' बुनी हुई रस्सी ' काव्य संकलन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हु ए. उनकी गीतफरोश कविता मुझे बहुत पसन्द है.