×

हिंदी साहित्य सम्मलेन वाक्य

उच्चारण: [ hinedi saahitey semmelen ]

उदाहरण वाक्य

  1. प्यारे साथी आपके द्वारा कथित काम उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मलेन के पदाधिकारी के रूप में किये थे कोई प्रगतिशील लेखक संघ के पदाधिकारी के रूप में थोड़े ही किये थे हर आदमी में रहते हैं दस बीस आदमी जिसको भी देखना तो कई बार देखना या होगा एक तुम्हारे इनके लाख लाख चेहरे इनको क्या नामुमकिन है ये जादूगर ठहरे
  2. सांसद श्रीमती प्रभा ठाकुर, सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, दिल्ली सरकार की मंत्री श्रीमती किरण वालिया, श्री अशोक चक्रधर, श्री बाल स्वरुप राही, डॉ कुंवर बेचैन, श्री संतोष आनंद, डॉ कुमार विश्वास, अक्षरम के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी, श्री प्रवीण शुक्ल, हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष श्री महेश चंद शर्मा तथा अनेक कवि और साहित्यकारों ने दिवंगत कवियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
  3. दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मलेन की ओर से हिंदी भवन में-एक शाम कुंवर बेचैन के नाम-कार्यक्रम में उनके एकल काव्य पाठ में हम डूबते चले गए. डॉ. व्यास ने ठीक ही कहा की पिछले पांच दशक की गुटबंदी के दौर में बिना किसी गुट का होते हुए भी खुद को साहित्य में प्रासंगिक बनाये रखना उनकी सबसे बड़ी सफलता है.
  4. 1918 में जब महात्मा गांधी हिंदी साहित्य सम्मलेन के इंदौर अधिवेशन के सभापति चुने गए तो उन्होंने दक्षिण में हिंदी के प्रचार के बारे में गहराई से विचार-विमर्श किया. उन्होंने महसूस किया कि अंतःप्रांतीय व्यवहार, राष्ट्रीय गतिविधि, कांग्रेस के अधिवेशन और उच्च शिक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी को स्वीकार करना अपरिहार्य है क्योंकि ऐसा करके ही भारत के जनसाधारण तक पहुँचा जा सकता है.
  5. एक नवम्बर 1954 को भिवानी (हरियाणा) में जन्मे, पंजाब विश्व विद्द्यालय से एम्.ऐ.(हिंदी) और बी.एड किये माधव कौशिक जी सन 2005 में हरियाणा साहित्य अकादमी के ' बाबू बाल मुकुंद सम्मान से, सन 2006 में राष्ट्रिय स्तर के 'बलराज साहनी' पुरूस्कार से तथा हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'राज भाषा रत्न' से सम्मानित हो चुके हैं.आपकी अभी बीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें नौ ग़ज़ल संग्रह मुख्य हैं.
  6. हिमांशु जोशी की कहानिया तथा भारत रत्न गोविन्द बल्लब पन्त को हिंदी अकादमी दिल्ली का सम्मान! २. तीन तारे-राज भाषा बिहार सरकार द्वारा पुरुष्कृत!३. पत्रिका के लिए केंदीय हिंदी संसथान (मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी पुरूस्कार से सम्मानित!४) नयी धारा का “उदयराज” सम्मान!५) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का “अवनित बाई सम्मान:”६) हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग का “साहित्य वाचस्पति सम्मान ७) नार्वे का ”हेनरी इब्सन अवार्ड फॉर लिटरेचर”
  7. दिनांक ०९ अप्रैल १९९४ को प्रयाग महिला विद्यापीठ ईलाहाबाद में हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा समकालीन हिंदी साहित्य की दिशा और दशा पर आयोजित संगोष्ठी में अपना पक्ष रखने के बाद जैसे ही मैं अपने स्थान पर बैठा हिंदी और भोजपुरी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार पांडे आशुतोष जी ने मुझे बताया कि प्रभात, नजीर साहब की तबियत अचानक नाशाद हो गयी है, इतना सुनते ही मैं वहां से सीधे वाराणसी के लिए प्रस्थान हेतु तैयारी करने लगा.
  8. सम्मलेन का यह संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही ह | हिंदी साहित्य सम्मलेन अपने जीवन का सौ वर्ष पूर्ण कर दूसरे शतक में प्रवेश कर रहा है | मुझे प्रसन्नता इसलिए भी है की सम्मलेन की गौरवशाली परम्परा का आज हिंदी-संसार मुल्यांकन करने लगा है और उसके हिंदी भाषा और साहित्य के विकास में योगदान को विषय बनाकर सम्मेलन पर इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, आदि विश्वविद्यालयों में एम् ० फिल ० एवं पी-एच० डी० की शोधोपाधी के लिए भी कार्य हुए है
  9. श्री माणिक वर्मा जी इस किताब के बारे में कहते हैं “ बहुत लम्बे अरसे बाद ऐसा ग़ज़ल संग्रह पढने को मिला जिसने मुझे भीतर तक झकझोरा है, हिंदी ग़ज़लों या हिंदी ग़ज़लकारों की अपार भीड़ में श्री वीरेन्द्र खरे सचमुच ' अकेले ' हैं ” वीरेन्द्र जी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों पर जबलपुर द्वारा “ हिंदी भूषण ”, लायंस क्लब द्वारा “ छतरपुर गौरव ”, मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मलेन एवम बुंदेलखंड हिंदी साहित्य-संस्कृति मंच सागर (मप्र) द्वारा तहलका जैसे अनेको सम्मानों से सम्मानित किया गया है
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. हिंदी साहित्य
  2. हिंदी साहित्य का इतिहास
  3. हिंदी साहित्य कोश
  4. हिंदी साहित्य में प्रगतिवाद
  5. हिंदी साहित्य सभा
  6. हिंदी साहित्य सम्मेलन
  7. हिंदी साहित्यकार
  8. हिंदी सिनेमा
  9. हिंदी स्टेनोग्राफर
  10. हिंदी स्वरविज्ञान
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.