हिन्दुस्तान समाचार वाक्य
उच्चारण: [ hinedusetaan semaachaar ]
उदाहरण वाक्य
- आज देश का शायद ही कोई ऐसा संस्थान हो जो हिन्दी में समाचार पत्र प्रकाशित करता हो और उसमें हिन्दुस्तान समाचार से आया हुआ कोई पत्रकार काम न कर रहा हो।
- श्री रामशंकर जी बाद में युग धर्म, राष्ट्र धर्म, आदि दैनिक व मासिक में भी काम करते रहे व हिन्दुस्तान समाचार और विश्व संवाद केन्द्र का भी काम अत्यन्त कुशलता से सम्हाला।
- शुक्रिया हिन्दुस्तान समाचार पत्र का जिसने इस्मत चुगताई की आत्मकथा कागज़ी है पैरहन किताब के मार्फत इस्मत आपा की ' लिहाफ ' और मंटो की ' बू ' पर फहाशी का मुकदमा चला।
- श्री रामशंकर जी बाद में युग धर्म, राष्ट्र धर्म, आदि दैनिक व मासिक में भी काम करते रहे व हिन्दुस्तान समाचार और विश्व संवाद केन्द्र का भी काम अत्यन्त कुशलता से सम्हाला।
- समय, शब्द और स्व-प्रबंधन का अभ्यास 11वीं की पढ़ाई के दौरान ही पत्रकारिता में कदम रखने वाले केशव ने आईआईएमसी आने से पहले बेगूसराय टाइम्स, राष्ट्रीय सहारा और हिन्दुस्तान समाचार पटना में प्रमुख पदों पर काम किया.
- पंजाब केसरी, नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान समाचार पत्रों में भी ‘बालकों का कोना' बच्चों के लिए प्रकाशित किया जाता है जिसमें बाल प्रतिभा को विकसित करने का अवसर दिया जाता है ‘टाइम्स आफ इंडिया' के दरियागंज स्थित एन.आई.ई. (
- पलामू के वरीय अधिवक्ता मंगलदेव सिंह ने 25 मई 2011 को पलामू सिविल कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र में मिथ्या समाचार प्रकाशित कर उनकी प्रतिष्ठा हनन से संबंधित परिवाद दायर किया था.
- नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान समाचार, वीर अर्जुन के पत्रकार श्री मंगल सिह जो वहां पर कार्यक्रमों को देखने आऐ थे और मंच से भाशण भी दिया था और कहा कि देष का सच्चा उत्थान इसी तरीके से हो सकता है जिसे बाबा जी ने बताया है।
- यही नहीं सन 1905 से 1907 तक उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में सम्पादन का कार्य भी किया था और फिर उसके बाद उन्होंने आगरा से वकालत की डिग्री हासिल की, इतनी प्रतिकूल परिस्थितयों में भी शिक्षा के उच्च स्तर तक पहुंचना सर छोटू राम की शैक्षणिक लालसा का उदाहरण है।
- भागलपुर से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के संस्करण का प्रकाशन प्रेस एण्ड रजिस्ट्े्रशन आफ बुक्स एक्ट, 1867 के प्रावधानों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हुए सरकार के समक्ष झूठा तथा फर्जी कागजात प्रस्तुत कर विज्ञापन भी प्राप्त कर लिया तथा विज्ञापन के मद से करोड़ों रूपया सरकारी खजाने से प्राप्त कर लिया गया है ।