लापरवाहीपूर्ण उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- इस साक्षी का यह भी सशपथ कथन है कि उक्त टेम्पो के चालक ने लापरवाहीपूर्ण चालन कर टक्कर मारा था।
- यदि मोटर साईकिल की तेजी व लापरवाहीपूर्ण चालन से दुर्घटना घटित होती, तब यह बिन्दु बल दिये जाने योग्य होता।
- शहर की स्कूल बसों व ऑटो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न किए जाने के लापरवाहीपूर्ण रवैये अपनाया जा रहा है।
- दुर्घटना के मामले में वाहन स्वामी अपने कर्मचारी या सेवक के लापरवाहीपूर्ण कृत्य के लिए प्रतिनिधित्व रूप से उत्तरदायी होता है।
- रिश्तों के प्रति उसका यही लापरवाहीपूर्ण रवैया उसे एक चक्रव्यूह में फंसा देता है, जिससे निकलना उसके लिए नामुमकिन हो जाता है।
- बल्कि लापरवाहीपूर्ण नीतियों को बढ़ावा देने से देश के अनेक इलाकों में भोपाल जैसी स्थितियां निर्मित होने की नौबत आ गई हैं ।
- उल्टा इससे कहीं खाने में छिपकली मिलने की शिकायत आई तो कभी कॉकरोच गिरने की खबरों ने शासन-प्रशासन की लापरवाहीपूर्ण कार्यप्रणाली पर पड़ा पर्दा हटा दिया।
- दुर्घटना के समय विमला देवी सड़क के किनारे उत्तरी पटरी पर खड़ी थीं तभी बस वाले ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्ण चालन कर मृतका को कुचल दिया।
- विशिष्ट रूप से यह कहा गया है कि मृतक की मृत्यु स्कूटर पंजीयन संख्या यू0 पी0 70 सी-3554 के तेजी एवं लापरवाहीपूर्ण चालन के कारण हुआ।
- " अतः विपक्षी संख्या. 3 का यह कथन कि उसकी तेजी व लापरवाहीपूर्ण चालन के कारण खच्चर की दुर्घटना में मृत्यु नहीं हुई, विश्वास किये जाने योग्य नहीं है।