×

वसीयत नामा उदाहरण वाक्य

वसीयत नामा अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. लिहाज़ा मैं ने यह वसीयत नामा तुम्हारी रहनुमाई में इसे मुअय्यन समझते हुए तहरीर किया है।
  2. कोरर सेलेगांव में निवासरत जैन एवं सिन्हा परिवार के कुल 30 सदस्यों ने सामूहिक रूप से नेत्रदान करने का निर्णय लिया तथा इसके लिए फार्म भर कर वसीयत नामा भी लिखा।
  3. संपत्ति के स्वामी की मृत्यु के उपरांत, उसके द्वारा किसी दानपत्र (हिब्बा) या वसीयत नामा न संपादित करने की स्थिति में, उसकी संतान या संबंधी द्वारा स्वामित्व अधिकार प्राप्त कर स्थानापन्न होना ही उत्तराधिकार है।
  4. गाँधी जी ने महाप्रयाण के एक दिन पूर्व दिनांक २ ९ जनवरी १ ९ ४ ८ को एक वक्तव्य लिखा था जो उनका आखरी वसीयत नामा माना जाता है, अक्षरश: यहाँ दिया जा रहा पढ़े और चिंतन करे,
  5. सिफ्फ़ीन से पलटते हुए जब मक़ामे हाज़िरीन में मंज़िल की, तो इमामे हसन अलैहिस्सलाम के लिये यह वसीयत नामा तहरीर फ़रमायाः-यह वसीयत है उस बाप की जो फ़ना होने वाला, और ज़माने (की चीरा दस्तीयों) का इक़रार करने वाला है।
  6. अगर आप यह चाहते हैं कि वसीयत की विषय-वस्तु को आपकी मौत तक गुप्त रखा जाय तो इसके लिए गवाहों से अनुरोध ही किया जा सकता है कि वे वसीयत नामा की ' विषय-वस्तु' न पढ़े, किन्तु कोई भी गवाह कानूनी तौर पर ऐसा करने को बाधय नहीं होते।
  7. इस चरखे के अलावा लन्दन के श्रापशायर में स्थित मूलाक नीलामीघर में गाँधी जी का एक वसीयत नामा भी नीलाम किया गया जिसकी बोली 20 हजार पौंड (लगभग 19 लाख 80 हजार रुपये) लगाई गई. नीलामी घर के अधिकारी मोरिस ने मंगलवार को इस बात की सूचना प्रेस को दी.
  8. लेकिन यह अन्देशा पैदा हुआ कि कहीं वह चीज़ें जिन में लोगों के अक़ायद का तज़किरा तुम से मुझे ना पसन्द था, मगर इस पहलू को मज़बूत कर देना तुम्हारे लिये मुझे बेहतर मअलूम हुआ, इस से कि तुम्हें ऐसी सूरते हाल के सिपुर्द कर दूं जिस में मुझे तुम्हारे लिये हलाकत की तौफ़ीक़ देगा, और सहीह रास्ते की राहनुमाई करेगा, इन वुजूह से तुम्हें वसीयत नामा लिखता हूं।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.