उचित दण्ड उदाहरण वाक्य
उदाहरण वाक्य
- राजा की सभा में पहुँचकर तीनों अभियोगियों ने अपने बयान दिये और राजा से प्रार्थना की कि अभियुक्त को उचित दण्ड मिलना चाहिए।
- 1. देश, काल, विद्या एवं अन्यास में लिप्त अपराधियों की शक्ति को देखते हुए राज्य को उन्हें उचित दण्ड देना चाहिए।
- अपराधियों को उचित दण्ड मिलने में देर, किसी राज्य के चरित्र का द्योतक नहीं बल्कि तात्कालिक निहित स्वार्थों और भ्रष्टाचार के लक्षण हैं।
- …तथापि यदि धर्म की अनुचित व्याख्या करने वाला शम्बूक किसी ऐसे ही जे एन यू का प्रोडक्ट था तो कदाचित उसे उचित दण्ड ही मिला.
- वाकई अब समय आ गया है कि या तो इन लम्पटों को निकाल बाहर किया जाए या फिर इन्हे उचित दण्ड दिया जा ए....
- गोंटिया, प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब तक ऐसी अभद्रता करने वालों को उचित दण्ड नहीं दिया जाता है तब तक नर्सों में आक्रोश बना रहेगा।
- अपरिमित तथा सनातन परमेश्वर के विरुद्ध पाप करने का एकमात्र उचित दण्ड अंतहीन है (रोमियो ६:२३; प्रकाशित वाक्य २०:११-१५)! इसलिए हमें उद्धारकर्ता की आवश्यकता है!
- निमाई उचित दण्ड पाकर अप्रतिभ होकर बोली-कौन जाने किसकी लडकी है, दादा क्या जाने कहां से पकडकर उठा लाये हैं-पूछने का भी अवसर न मिला।
- निमाई उचित दण्ड पाकर अप्रतिभ होकर बोली-कौन जाने किसकी लड़की है, दादा क्या जाने कहां से पकड़कर उठा लाये हैं-पूछने का भी अवसर न मिला।
- हमें तो इस बात से मतलब है कि इस गरीब-हरिजनपरिवार के साथ अत्याचार हुआ है और हम अत्याचारियों के विरुद्ध गम्भीर कार्रवाईकराना चाहते हैं कि उन्हें उचित दण्ड मिले.